BPSC School Teacher Recruitment 2023 DV Round Schedule Out: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की स्कूल टीचर भर्ती 2023 के लिए डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन की तारीखें रिलीज कर दी गई हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने परीक्षा में भाग लिया है, वे आगे की प्रक्रिया यानी दस्तावेज सत्यापन में हिस्सा लेंगे. बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी स्कूल टीचर रिक्रूटमेंट के लिए डीवी राउंड का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज कर दिया है. इसे देखने के लिए आपको बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bpsc.bih.nic.in.
इन डेट्स पर होगा डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन
नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक क्लास 9-10 और 11-12 दोनों के लिए डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड का शेड्यूल रिलीज किया गया है. इसमें दी जानकारी के अनुसार 9वीं और 10वीं क्लास के टीचर पद के लिए डीवी राउंड का आयोजन 4, 5, 6 और 7 सितंबर 2023 के दिन होगा. वहीं 11वीं और 12वीं के लिए डीवी राउंड का आयोजन 7,8,9,10, 11 और 12 सितंबर 2023 के दिन किया जाएगा.
इन दस्तावेजों को ले जाना होगा साथ
बीपीएससी टीचर भर्ती 2023 के लिए कैंडिडेट्स को जिन डॉक्यूमेंट्स को साथ ले जाना होगा उनकी सूची इस प्रकार है –
आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
कास्ट सर्टिफिकेट
एड्रेस प्रूफ
पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट
सीटीईटी/बीटीईटी पेपर I प्रूफ सर्टिफिकेट
एसटीईटी पेपर I, II सर्टिफिकेट
मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट
इसके अलावा भी डिटेल में जानने के लिए और सभी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. क्लास 9-10 का डीवी राउंड शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें. क्लास 11-12 का डीवी राउंड शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें.
आंसर-की पर करें आपत्ति और आज ही करें एप्लीकेशन एडिट
बीपीएससी बिहार स्कूल टीचर एग्जामिनेशन 2023 के लिए फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स जान लें कि एप्लीकेशन एडिट करने का यानी फॉर्म में किसी भी प्रकार का फाइनल बदलाव करने का आज अंतिम दिन है. साथ ही जान लें कि कल ही इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की भी रिलीज की गई है. इस पर आपत्ति की जा सकती है लेकिन लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है. लिंक एक्टिव होगा 5 सितंबर 2023 के दिन और 7 सितंबर 2023 तक एक्टिव रहेगा.
यह भी पढ़ें: NABARD में निकली बंपर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI