Bihar BTSC Tutor Counseling 2020 Postponed: बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन, (बीटीएससी) ने ट्यूटर पदों के लिए होने वाली काउंसलिंग फिलहाल के लिये स्थगित कर दी है. 10 जून को काउंसलिंग की आयोजन तिथि के विषय में नोटिस प्रकाशित हुआ था. इस नोटिस में साफ कहा गया था कि बिहार ट्यूटर रिक्रूटमेंट काउंसलिंग 2020, 17 जून 2020 से और 26 जून 2020 के मध्य आयोजित होगी.


लेकिन नयी सूचना के अनुसार अब इन तिथियों पर काउंसलिंग नहीं होगी. नयी तारीखों के विषय में फिलहाल कोई सूचना नहीं है लेकिन ऐसी आशा है कि नई तारीखों की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर बीटीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.pariksha.nic.in.


इसलिए हुयी काउंसलिंग कैंसिल


बिहार बीटीएससी ट्यूटर पदों की काउंसलिंग मेरिट लिस्ट में त्रुटि होने के कारण कैंसिल हुयी है. कमीशन का कहना है कि मेरिट लिस्ट में कुछ गड़बड़ी सामने आयी है, जिसे दूर करने के बाद ही दोबारा काउंसलिंग हो पाएगी. कैंडिडेट्स को तब तक इंतजार करना पड़ेगा.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह भर्तियां विज्ञापन संख्या 02/2019 के अंतर्गत निकली थी. इनके लिए वही कैंडिडेट आवेदन कर सकते थे, जिनके पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम डिप्लोमा हो, हालांकि बैचलर और मास्टर डिग्री वाले भी आवेदन के पात्र थे. इन पदों के लिये अगर आयु सीमा की बात की जाए तो न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष तय की गयी थी. यही नहीं महिला उम्मीदवार और आरक्षित श्रेणी को इसमें सरकारी नियमों के अनुसार छूट का प्रावधान भी दिया गया था.


UPPSC: उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के पदों के लिये शेड्यूल जारी, जानें कब से होंगे इंटरव्यू 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI