Bihar CET INT BEd 2023: परीक्षा तारीख में हुआ बदलाव, रजिस्ट्रेशन डेट भी आगे बढ़ी, यहां पढ़ें जरूरी अपडेट
Bihar CET INT BEd 2023 Postponed: बिहार कॉमन एंट्रेंस टेस्ट इंटीग्रेटेड बैचलर ऑफ एजुकेशन प्रोग्राम के आयोजन को आगे बढ़ा दिया गया है. परीक्षा अब नई तारीख पर होगी.
Bihar CET INT BEd 2023 Exam New Date: कार्यालय राज्य नोडल अधिकारी, बिहार ने बिहार सीईटी इनटीग्रेटेड बीएड परीक्षा 2023 के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी है. एग्जाम अब तय तिथि पर नहीं होगा. इसी के साथ इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट यानी आवेदन करने की लास्ट डेट भी आगे बढ़ायी गई है. अब बिहार सीईटी इंट बीएड के लिए 12 जून 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है. वे कैंडिडेट्स जो बिहार इंटीग्रेटेड बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन न किया हो, वे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं.
इस वेबसाइट से भरना है फॉर्म
बिहार इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – biharcetintbed-lnmu.in.
पहले क्या थी तारीखें
पहले बिहार इंटीग्रेडेट बीए सीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 मई थी. इसके लिए एडमिट कार्ड 22 मई के दिन जारी होने थे और एग्जाम का आयोजन 27 मई 2023 के दिन तय हुआ था. हालांकि अब इस पूरे शेड्यूल में बदलाव कर दिया गया है.
अब ये हैं नई डेट्स
रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक आवेदन करने की लास्ट डेट 12 जून कर दी गई है. इसके साथ ही एप्लीकेशन फीस भरने और करेक्शन विंडो खोलने की तारीख 13 से 18 जून 2023 है. एडमिट कार्ड 22 जून के दिन जारी होंगे और परीक्षा का आयोजन 26 जून 2023 के दिन किया जाएगा. इस बारे में कोई भी अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- एक बार रजिस्टर होने के बाद एकाउंट में लॉगिन करें.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस का पेमेंट भी कर दें.
- अब सबमिट कर दें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.
- इसकी हार्डकॉपी संभालकर रख लें, ये आगे काम आ सकती है.
यह भी पढ़ें: इंडियन नेवी में निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI