BCECE 2020: बिहार कंबाइंड इंजीनियरिंग कंपीटीटिव परीक्षा हुई स्थगित
बिहार कंबाइंड इंजीनियरिंग कंपीटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने बिहार संयुक्त इंजीनियरिंग प्रतियोगात्मक परीक्षा स्थगित कर दी है.
BCECE 2020: कोरोना वायरस और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते बिहार कंबाइंड इंजीनियरिंग कंपीटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है. बोर्ड ने इसके स्थगन की नोटिस जारी कर दी है. जो कि बीसीईसीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अप्लाई किये थे वे इसे यहाँ से चेक कर सकते हैं.
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2020 के स्थगन संबंधी नोटिस
इस नोटिस में कहा गया है कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए बिहार कंबाइंड इंजीनियरिंग कंपीटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2020 (बीसीईसीई- 2020) को स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा 19 अप्रैल 2020 और 20 अप्रैल 2020 को आयोजित किया जाना था. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 6 अप्रैल 2020 को जारी किया जाना था. परन्तु परीक्षा और एडमिट कार्ड जारी करने की तिथियों को स्थगित कर दिया गया है.
नोटिस में आगे कहा गया है कि नई परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड (BCECE 2020 admit card) जारी करने की तिथि बाद में घोषित की जायेगी. इस लिए इससे संबंध रखने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करते रहें.
बतादें कि बीसीईसीईबी ने इससे पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 18 मार्च से बढ़ाकर 24 मार्च की थी. परीक्षा तिथि भी 12, 13 अप्रैल से आगे बढ़ाकर 19, 20 अप्रैल कर दी गई थी.
बीसीईसीई-2020
विदित है कि बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है. इस परीक्षा के माध्यम से इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एग्रीकल्चर सहित विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है. इस परीक्षा का स्कोर बिहार के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट कॉलेज भी स्वीकार करते हैं और अपने यहां एडमिशन देते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI