एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त बिहार के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं चाहे वे सरकारी हों या प्राइवेट इन सभी में पहली बार इस परीक्षा के द्वारा ही डीएलएड में प्रवेश दिया जाना था. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वर्तमान अध्यक्ष द्वारा इस सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी कि परीक्षा के समय परीक्षा केन्द्रों पर चूँकि अधिक संख्या में अभ्यर्थियों की संख्या एकत्रित होगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण और इससे बचाव के लिए यह परीक्षा स्थगित की जा रही है. अब इस परीक्षा की आगामी तिथि बाद में निश्चित कर घोषित की जाएगी.
आपको ज्ञात होगा कि बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए 5 दिसंबर 2019 से आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. इस परीक्षा के लिए कुल 1.8 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. 2:30 घंटे की इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाने थे. इस परीक्षा में सामान्य हिंदी/सामान्य उर्दू, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, सामान्य अंग्रेजी, तथा तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. इस परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए थे.
कोरोना वायरस: कोरोना वायरस का नाम COVID –19 है. आपको यह ज्ञात ही है कि कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी जिसको विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित कर दिया है. भारत में भी इसके संक्रमण से 166 मामलों की पुष्टि कर दी गयी है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI