Bihar DCECE 2020 Postponed: बिहार कंबाइंड इंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने डीसीईसीई 2020 परीक्षा तिथि आगे बढ़ा दी है. इसके साथ ही इस परीक्षा के लिये आवेदन करने की तिथि को भी आगे बढ़ा दिया गया है. इसलिये अगर आप अभी भी आवेदन नहीं कर पाये हैं और इच्छुक हैं तो इस मौके का फायदा उठाकर अप्लाई कर सकते हैं.


इसके लिये कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.bceceboard.bihar.gov.in. अब इस परीक्षा के लिये आवेदन 10 मई 2020 तक किये जा सकते हैं.


अगर पुराने शिड्यूल की बात करें तो पहले डीसीईसीई 2020 परीक्षा 9 और 10 मई 2020 को आयोजित होनी थी. लेकिन दूसरे चरण के लॉकडाउन के कारण फिर से 03 मई 2020 तक सभी कुछ बंद कर दिया गया है, ऐसे में परीक्षा संपन्न कराना मुमकिन नहीं. इन्हीं स्थितियों को देखते हुये यह परीक्षा भी फिलहाल के लिये कैंसिल कर दी गयी है.


परीक्षा के लिये आवेदन करने की तारीख जहां दस मई कर दी गयी है, वहीं फीस भरने की अंतिम तिथि 11 मई 2020 तय की गयी है.


परीक्षा तिथि होगी बाद में घोषित –


जहां आवेदन करने की तिथि से लेकर फीस जमा करने की तिथि बता दी गयी है, वहीं परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड रिलीज़ तिथि के विषय में अभी कोई जानकारी प्रेषित नहीं की गयी है. इस बारे में बोर्ड का कहना है कि कैंडिडेट लगातार बीसीईसीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें.


समय-समय पर ताजा सूचनाएं वेबसाइट पर ही प्रकाशित की जायेंगी. यहां यह बताना आवश्यक है कि  बीसीईसीईबी ने इन आवेदनों में करेक्शन करने की तिथि घोषित कर दी है.


इन आवेदन पत्रों में सुधार करने के लिये करेक्शन विंडो 13 से 16 मई 2020 तक खुली रहेगी. अगर आपको अपने आवेदन-पत्र में किसी प्रकार का कोई बदलाव करना है या कोई गलती रह गयी है तो उसे इन तिथियों के अंदर सुधार लें. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि डीसीईसीई 2020 एक ऑफ़लाइन परीक्षा है जो पूरे बिहार में पॉलिटेक्निक में इंजीनियरिंग डिप्लोमा के प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI