Bihar DElEd Exam: बिहार बोर्ड डीएलएड विशेष परीक्षा तारीख में हुआ बदलाव, जानें अब कब होगी बिहार डीएलएड के एग्जाम
Bihar D El Ed Special Exam: बिहार बोर्ड ने डीएलएड विशेष परीक्षा 2020 {Bihar D El Ed Special Exam} को स्थगित कर नई परीक्षा तारीख घोषित कर दी है. अब बिहार बोर्ड डीएलएड विशेष परीक्षाएं 26 अप्रैल से आयोजित होगी.
Bihar D. El. Ed Special Exam: बिहार बोर्ड ने डीएलएड विशेष परीक्षा 2020 {Bihar DElEd Special Exam 2020} की तारीखों में बदलाव करते हुए नई परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. अब ये परीक्षाएं 26 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक होगी. इसके पहले यह परीक्षा छह अप्रैल से 10 अप्रैल 2021 तक होनी थी. इसकी जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति {बिहार बोर्ड} द्वारा दी गयी है. बिहार बोर्ड के मुताबिक़ छह से दस अप्रैल के डीएलएड विशेष परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर नई तिथि जारी की गयी है और इसकी जानकारी सभी डीएलएड कॉलेजों को भेज दी गयी है. इससे संबंधित नोटिस आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. इसके अलावा परीक्षार्थी इस नई तारीख के मुताबिक़ परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल भी चेक कर सकते हैं.
बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक़, बिहार डीएलएड विशेष परीक्षा 2020 का आयोजन दो पालियों में 26 अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 में किया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर बाद 1.00 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की जायेगी.
आपको बतादें कि संबद्धता प्राप्त निजी प्रशिक्षण महाविद्यालयों के संशोधित सत्र में नामांकित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षुओं एवं निजी प्रशिक्षण महाविद्यालयों के प्रशिक्षण सत्र 2017-19 की आयोजित परीक्षा में अनुपस्थित, अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए डीएलएड (विशेष) परीक्षा वर्ष, 2020 का आयोजन किया जा रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार, बिहार D.El.Ed 2020 विशेष परीक्षाओं के एडमिट कार्ड 24 मार्च, 2021 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जानें थे. जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहें हैं वे अपने एडमिट कार्ड संबंधित संस्थान से प्राप्त कर सकते हैं. वे बिहार D.El.Ed परीक्षा के एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
ये एडमिट कार्ड विश्वविद्यालयों के प्रिंसिपल, उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड के साथ उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे बिहार D.El.Ed 2020 परीक्षा के एडमिट कार्ड पर प्राचार्यों द्वारा हस्ताक्षरित और मुहर लगाई जानी है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI