BSEB Releases Bihar DElEd Result 2023: बिहार डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने बिहार डीएलएड एग्जाम में भाग लिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट का पता ये है – secondary.biharboardonline.com. ये भी जान लें कि बीएसईबी ने सेशन 2022–24 और सेशन 2021–23 का रिजल्ट जारी किया है. ऊपर बतायी वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं साथ ही नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
दोनों साल का रिजल्ट हुआ है जारी
बता दें कि बिहार डीएलएड परीक्षा के नतीजे दोनों साल के लिए जारी हुए हैं. सेशन 2022-24 यानी पहले साल के नतीजे और सेशन 2021-23 यानी दूसरे साल के नतीजे इसके तहत रिलीज किए गए हैं. इन आसान स्टेप्स से करें चेक.
रिजल्ट देखने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो
- नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी secondary.biharboardonline.com पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा - “Result : D.El.Ed. Session: 2022-2024(1st Yr) & Session:2021-2023(2nd Yr) Exam, 2023”.
- इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया पेज आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- इस पेज पर आपको लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे. इन्हें डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखायी पड़ जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.
पहले साल का रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. दूसरे साल का रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
इन डेट्स पर हुआ था एग्जाम
बिहार डीएलएड परीक्षा का आयोजन 5 से 15 जून 2023 के बीच किया गया था. परीक्षा बहुत से केंद्रों में आयोजित की गई थी. रिजल्ट के साथ ही कैंडिडेट के बहुत से डिटेल भी यहां दिए होंगे. इस प्रकार स्कोरकार्ड में कैंडिडेट का नाम, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, सब्जेक्ट वाइज स्कोर, टोटल मार्क्स अटेंड और ओवरऑल परसनटेज जैसे डिटेल होंगे.
यह भी पढ़ें: कोटा में माहौल तो मिलता है पर पढ़ाई का या सुसाइड का?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI