Bihar Coaching Timings Changed: बिहार में सरकार पढ़ाई को लेकर छात्रों के साथ सख्ती बरत रही है. इस क्रम में वहां की कोचिंग की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. अब स्कूल आवर्स में बिहार में कोचिंग संचालित नहीं की जा सकेंगी. मनमाने तरीके से चल रहे कोचिंग सेंटर्स पर बिहार शिक्षा विभाग सख्त हो रहा है. इसके अंतर्गत यहां सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक कोचिंग नहीं चलेंगी. कुल मिलाकर जो स्कूल की टाइमिंग होती है वह कोचिंग की टाइमिंग नहीं होगी. इस बाबत सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर सूचित कर दिया गया है.


क्या है वजह


इस फैसले के पीछे वजह ये है कि बहुत से छात्र कोचिंग के समय पर स्कूल नहीं जाते और कोचिंग ज्वॉइन करते हैं. इसके साथ ही बहुत से सरकारी स्कूलों के अध्यापक स्कूल छोड़कर कोचिंग संस्थानों में पढ़ाते हैं. इन दोनों मुख्य वजहों से कोचिंग संस्थानों को स्कूल टाइमिंग पर चलाने से रोक लगाई जा रही है.


नियम तोड़ने वालों को मिलेगी सजा


इस बाबत जिला अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. 7 अगस्त तक कैम्पेन चलाकर इस बारे में सभी को जानकारी दी जाएगी और 8 से 16 अगस्त तक कोचिंग संचालकों से मीटिंग करके इस बारे में बात की जाएगी. इसके बाद जो नियम तोड़ेगा उस पर कार्यवाई होगी.


ये तीन ऑर्डर हुए हैं पास



  • कोचिंग संचालकों को ये देखना है कि वे स्कूल की टाइमिंग के समय यानी सुबह 9 से शाम 4 बजे के बीच कोचिंग न चलाएं. इसके पहले और बाद में वे कोचिंग चलाने के लिए फ्री हैं.

  • कोचिंग संचालक अपनी फैकल्टी में गवर्नमेंट और नॉन-गवर्नमेंट स्कूलों के टीचर्स और दूसरे इंप्लॉइज को काम पर न रखें.

  • अगर कोई गवर्नमेंट वर्कर या अधिकारी, बोर्ड में होता है तो इसकी जानकारी वहां के डीएम को दें.


इस बारे में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का कहना है कि बिहार स्टेट कोचिंग इंस्टीट्यूट एक्ट 2020 पहले से है लेकिन लोग इसका पालन नहीं करते. अब ऐसा न करने वालों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: RBI ग्रेड बी एग्जाम की पहली मेरिट लिस्ट जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI