BCECE 2020: बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन JEE Main स्कोर के आधार पर होगा
बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन अब जेईई मेंस के स्कोर के आधार पर लिया जायेगा.
NTA JEE Mains 2020: इस बार बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेंस 2020 के स्कोर के आधार पर किया जायेगा. अर्थात बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में उन्हीं छात्रों का दाखिला किया जायेगा जो, जेईई मेंस 2020 की परीक्षा में सफल होंगे. इस बार बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद (बीसीईसीई) अपने इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए अलग से कोई एंट्रेंस टेस्ट आयोजित नहीं करेगा.
इसी क्रम में बीसीईसीई ने एक विज्ञप्ति जारी करके छात्रों को आवेदन करने के लिए एक अवसर और प्रदान किया है. यह जानकारी बीसीईसीई के ओएसडी अनिल कुमार के जरिये प्रदान की गयी है. उन्होंने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि बिहार के लगभग 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश हेतु अलग से कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित न करके जेईई मेंस के स्कोर के आधार पर ही किया जायेगा.
इन सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक की लगभग 10 हजार सीटें हैं जिन पर जेईई मेंस के स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. इन कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेईई मेंस के दोनों स्कोर कार्ड (अर्थात जनवरी एवं जुलाई) को मान्य किया गया है. दोनों स्कोर कार्ड में से जिसमें में अधिक अंक होगा उसी स्कोर कार्ड के आधार पर बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रों का प्रवेश किया जायेगा.
आपकी जानकारी की लिए बता दें कि एनटीए ने 19 मई 2020 को एक नोटिस जारी करके छात्रों को 24 मई 2020 तक जेईई मेंस 2020 के लिए पुनः फ्रेश आवेदन करने एवं अधूरे आवेदन फॉर्म को भी पूरा करने का एक अवसर भी प्रदान कर दिया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI