बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले दलित कैंडिडेट्स को बड़ी मदद देने का एलान किया है. बिहार सरकार SC और ST कैटेगरी के उन कैंडिडेट्स को आर्थिक सहायता देगी जो कि UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) और BPSC (बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन) का प्री एग्जाम पास करने में कामयाब होंगे.
मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि BPSC का प्री क्लियर करने वाले स्टूडेंट्स को 50 हजार रुपये मदद के तौर पर दिए जाएंगे, जबकि UPSC का प्री क्लियर करने वाले स्टूडेंट्स को 1 लाख रुपये मदद दी जाएगी.
इस बात का एलान करते हुए चीफ सेक्रेटरी ने कहा, ''राज्य सरकार SC और ST कैटेगरी के स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा व्यवस्था मुहैया करवाना चाहती है. इसीलिए सिविस सर्विस की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को आर्थिक सहयता दी जाएगी. सरकार का उद्देश्य प्री क्लियर करने वाले स्टूडेंट्स की मदद करना है ताकि वह अपनी तैयारी बिना किसी चिंता के कर पाएं.''
बिहार सरकार ने स्टूडेंट्स की मदद के लिए शुरू की गई इस स्कीम का नाम ''अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति योजना'' रखा है. इसके अलावा बिहार सरकार ने SC ST वेलफेयर डिपॉर्टमेंट में रहने वाले स्टूडेंट्स को 1 हजार महीना की आर्थिक सहायता देने की बात भी कही है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI