Bihar ITI Admit Card: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB ) ने बिहार ITI एडमिट कार्ड 2021 या इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट कंपटीटिव एंट्रेंस टेस्ट (ITICAT) के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया है. बिहार ITI के लिए परीक्षा 5 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवार, अपना बिहार आईटीआई हॉल टिकट 2021 को आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलती है, वे इसे 28 और 31 अगस्त 2021 के बीच ठीक करवा सकते हैं. बिहार आईटीआई एडमिट कार्ड 2021 न केवल परीक्षा के दिन बल्कि उसके बाद भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है.उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र ले जाएं क्योंकि ऐसा नहीं करने की स्थिति में, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
बिहार ITI एडमिट कार्ड 2021 कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक साइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं.
- उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'ITICAT एडमिट कार्ड’ डाउनलोड करें.
- एक पॉप-अप विंडो खुलेगी जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी और फिर सबमिट पर क्लिक करना होगा.
- आपका बिहार ITI एडमिट कार्ड 2021 स्क्रीन पर आज जाएगा
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट भी लेकर रख लें.
बिहार ITI या ITICAT परीक्षा 2021
बिहार आईटीआई परीक्षा या आईटीआईसीएटी बिहार के विभिन्न कॉलेजों में आईटीआई पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. परीक्षा 2 घंटे 15 मिनट की होती है और इसमें 150 प्रश्न होते हैं/ प्रश्न गणित, सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान से होते हैं और प्रत्येक खंड में 50 प्रश्न पूछे जाते हैं.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI