Bihar Board Matric Result: रिजल्ट में टॉपर फैक्ट्री नाम से मशहूर है बिहार का ये स्कूल
बिहार के जमुई जिले में स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने पिछले कई सालों से इतने टॉपर दिये हैं, कि इसे बिहार की टॉपर फैक्ट्री कहा जाने लगा है. दसवीं तक की पढ़ाई के लिये सर्वोत्तम कहे जाने वाले इस स्कूल से इस साल भी अधिकतम टॉपर्स निकलने की पूरी उम्मीद है
Bihar Board Matric Results 2020: Maximum Toppers To Come From Simultala Awasiya Vidyalaya: बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे आने में अब कुछ ही समय बाकी है. परिणाम जारी होने के पहले की पूरी प्रक्रिया लगभग खत्म हो चुकी है. ऐसे में किसी भी समय बिहार का दसवीं का परिणाम घोषित किया जा सकता है. अगर पिछले कुछ सालों का परिणाम देखें तो हम पायेंगे कि बिहार बोर्ड दसवीं के ज्यादातर स्टूडेंट्स सिमुलतला आवासीय विद्यालय के थे. यही नहीं पिछले कुछ सालों में इस स्कूल ने इतने टॉपर दिये की इसे बिहार की टॉपर फैक्ट्री कहा जाने लगा. अब देखना यह है कि इस साल भी बोर्ड रिजल्ट्स में सिमुलतला आवासीय विद्यालय का दबदबा बना रहता है या कोई और स्कूल उसकी जगह हथियाने में सफल हो जाता है. पहली बार बिहार मैट्रिक परीक्षा में टॉपरों की सूची में इस स्कूल के स्टूडेंट्स ने साल 2015 में अपनी जगह बनायी थी. तब से लेकर आज तक हर साल इस स्कूल के स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इस साल की दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल 15,29,393 स्टूडेंट्स में से कितने टॉपर्स इस स्कूल की झोली में गिरते हैं, यह परिणाम घोषित होने के बाद ही सामने आ पायेगा.
कई सालों से लहरा रहा है सिमुलतला आवासीय विद्यालय का परचम –
जब पहली बार साल 2015 में इस स्कूल से टॉपर निकले तो जैसे यहां से हर साल टॉपर्स निकलने का सिलसिला ही शुरू हो गया. इसके बाद साल 2018 में टॉप करने वाले 23 स्टूडेंट्स में से सबसे ज्यादा 16 स्टूडेंटस सिमुलतला आवासीय विद्यालय के थे. टॉप थ्री स्टूडेंटस इसी स्कूल के थे. 2018 की टॉपर प्रेरणा राज थीं जिनके 457 अंक थे और वे इसी स्कूल की थी. इसके बाद साल 2019 में टॉप दस छात्रों में आठ छात्र इसी स्कूल के थे और पहले पांच पायदानों पर इन्हीं का कब्जा था. पिछले साल के टॉपर सावन राज भारती ने 486 अंकों प्राप्त किये और वे भी इसी स्कूल के थे. इस प्रकार हम देख सकते हैं कि क्यों सिमुलतला आवासीय विद्यालय को टॉपर्स की फैक्ट्री कहा जाता है. उम्मीद है कि इस साल भी स्कूल का दबदबा बना रहेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI