(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BCECEB Bihar NEET: बिहार के मेडिकल कॉलेजों में MBBS एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 20 अक्टूबर है आखिरी तारीख
BCECEB Bihar NEET: राज्य में कोटे की 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन होगा. सरकारी मेडिकल कालेजों में 1121 एवं निजी मेडिकल कालेजों में 900 सीटों तथा 30 डेंटल सीटों पर नामांकन होना है.
BCECEB Bihar NEET: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद यानी (BCECE) ने बिहार नीट यूजी काउंसलिंग 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है. बिहार के सरकारी एवं निजी मेडिकल कालेजों में नामांकन के लिए अभ्यर्थी 20 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस काउंसलिंग का नाम UGMAC यानी अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसलिंग है. इसके जरिए नीट यूजी 2022 पास करने वाले छात्र को बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, वेटनरी साइंस कोर्सेस में एडमिशन मिलेगा.
जिन छात्रों को NEET UG काउंसलिंग 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा वे बीसीईसीई की ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर एक्टिव लिंक पर जाकर कर सकते हैं. साथ ही वहां से बिहार नीट यूजी काउंसलिंग का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन पंजीयन 14 से 20 अक्टूबर तक
- ऑनलाइन फीस पेमेंट 20 अक्टूबर रात तक
- फॉर्म में सुधार 21 अक्टूबर
- मेरिट लिस्ट जारी 23 अक्टूबर से
- च्वाइस फिलिंग 23 अक्टूबर से
जानें कितने है सीट
राज्य में कोटे के 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन होगा. सरकारी मेडिकल कालेजों में 1121 एवं निजी मेडिकल कालेजों में 900 सीटों तथा 30 डेंटल सीटों पर नामांकन होना है. नीट यूजी 2022 में सफल अभ्यर्थी 20 अक्तूबर रात 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. ऑनलाइन फीस भुगतान 20 अक्टूबर की रात 11:59 बजे तक जम करा सकते हैं.
ये है जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- नीट यूजी 2022 का एडमिट कार्ड
- नीट यूजी 2022 स्कोर कार्ड
- क्लास 10/ मैट्रिक की मार्कशीट/ पासिंग सर्टिफिकेट/ एडमिट कार्ड
- क्लास 12/ इंटर की मार्कशीट/ पासिंग सर्टिफिकेट/ एडमिट कार्ड
- रेसिडेंशियल सर्टिफिकेट (आवासीय प्रमाण पत्र)
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- भरे गए यूजीएमएसी 2022 पार्ट ए और पार्ट बी ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट
- संबंधित प्राइवेट मेडिकल या डेंटल कॉलेज द्वारा मांगे गए सभी जरूरी सर्टिफिकेट
- दिव्यांग/ EWS से संबंधित कोई और जरूरी दस्तावेज
यह भी पढ़ें-
NEET UG 2022: राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन स्टेप्स को करें फॉलो
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI