(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार OFSS 2020: इंटरमीडिएट एडमिशंस के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट हुई रिलीज
Bihar Board ने अंततः BSEB OFSS 2020 की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट कट-ऑफ मार्क्स के रूप में जारी की गई है.
Bihar OFSS Second Merit List 2020 Released: बिहार बोर्ड ने लंबे इंतजार के बाद अंततः बिहार ओएफएसएस मेरिट लिस्ट 2020 रिलीज कर दी है. यह मेरिट लिस्ट कट-ऑफ मार्क्स के रूप में रिलीज की गई है. इसके द्वारा स्टूडेंट्स राज्य के इंटरमीडिएट कॉलेजेस में एडमिशन ले सकते हैं. दरअसल इस मेरिट लिस्ट से तय होगा कि इस साल के कट-ऑफ मार्क्स क्या रहे. जिन छात्रों के अंक उससे ऊपर या उतने ही होंगे वे बिहार के विभिन्न कॉलेजेस में क्लास 12वीं में साइंस, आर्ट्स अथवा कॉमर्स स्ट्रीम में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये एडमिशन सेशन 2020-21 के लिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो खुद को रजिस्टर करा चुके हैं वे बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशंस 2020 का स्टेट्स देखने के लिए सीधे ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है ofssbihar.in.
एडमिशन के लिए अंतिम तारीख की भी हुई घोषणा –
बिहार इंटरमीडिएट एडमिशंस के लिए जारी दूसरी मेरिट लिस्ट रिलीज करने के साथ ही बिहार बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि किस तारीख तक स्टूडेंट्स क्लास 12वीं में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड 12वीं में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 25 अगस्त से प्रारंभ होगी और आवेदन करने की अंतिम तारीख है 29 अगस्त 2020. यहां इस बात का ख्याल रखें कि इस समय-सीमा के भीतर सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करनी हैं, जैसे डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन, फीस का पेमेंट आदि. सभी औपचारिकताएं पूरी होने पर ही एडमिशन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी.
अगली जरूरी सूचना यह है कि वे कैंडिडेट्स जिनको पहली मेरिट लिस्ट में अपने मन का संस्थान न मिला हो वे दूसरी मेरिट लिस्ट में फिर से मनपसंद संस्थान पाने की कोशिश कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें फिर से आवेदन करना होगा क्योंकि पिछला आवेदन अब मान्य नहीं होगा.
IAS Success Story: पहले डॉक्टर फिर IAS, रेहाना ऐसे बनीं अपने जिले की पहली महिला ऑफिसर IAS Success Story: प्रॉपर स्ट्रेटजी और प्लांड स्टडी से अमोल ने टॉप की UPSC परीक्षाEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI