Bihar Police Constable Recruitment 2020: PET परीक्षा 2020 का शेड्यूल हुआ रिवाइज, यहां जानें बदली तारीखें
Central Selection Board Of Constable, बिहार ने बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2020 का पीईटी एग्जाम का शेड्यूल बदल दिया है. जानें विस्तार से.
Bihar Police Constable PET Exam 2020 Schedule Revised: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल ने बिहार पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2020 के अंतर्गत होने वाले फिजिकल एफीशियेंसी टेस्ट की तारीखों में बदलाव कर दिया है. बिहार पुलिस कांस्टेबल पीईटी टेस्ट की तारीखों को बदल दिया गया है. यह रिक्रूटमेंट 02/2019 के अंतर्गत किया जा रहा है. सीएसबीसी कांस्टेबल पीईटी परीक्षा जोकि 15 जुलाई 2020 से आरंभ होनी थी अब 07 दिसंबर से 30 जनवरी 2021 के मध्य आयोजित की जाएगी. सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल ने पीईटी परीक्षा का पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिया है. इस बारे में विस्तार से जानकारी पाने के लिए सीएसबीसी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – csbc.bih.nic.in.
विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें नोटिस –
सीएसबीसी पीईटी परीक्षा के संबंध में सारी जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस को देख सकते हैं. यहां एडमिट कार्ड से लेकर पीईटी के समय साथ ले जाने वाले डॉक्यूमेंट्स तक की सारी जानकारी दी होगी. अभी तक की जानकारी के अनुसार सीएसबीसी पीईटी टेस्ट पटना हाईस्कूल गर्दनीबाग के ग्राउंड पर होगा. कैंडिडेट्स को रिपोर्टिंग टाइम के बारे में उनके एडमिट कार्ड में बता दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें अपने साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, मैट्रिक या बर्थ सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि वैलिड फोटो आईडी प्रूफ के रूप में ले जाना होगा. इन डॉक्यूमेंट्स की सूची भी आपको ऑनलाइन मिल जाएगी.
अन्य जानकारियां –
सीएसबीसी हर साल बिहार कांस्टेबल रिक्रूटमेंट करता है. इस साल इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 11,880 वैकेंसीज भरी जाएंगी. इस बाबत नोटिस 04 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुआ था और इसकी लिखित परीक्षा 12 जनवरी और 08 मार्च को आयोजित हुई थी. इस परीक्षा का रिजल्ट डिक्लेयर हुआ था 08 जून 2020 को. अब चुने हुए कैंडिडेट्स को पीईटी यानी फिजिकल एफीशियेंसी टेस्ट के लिए जाना होगा.
UGC ने यूनिवर्सिटी और कॉलेजेस री-ओपेन करने के लिए जारी की रिवाइज्ड गाइडलाइंस NEET Counselling Result 2020: आज जारी होगा नीट काउंसलिंग 2020 का फर्स्ट सीट एलॉटमेंट का रिजल्टEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI