पटना: बिहार पुलिस ने शुक्रवार को दारोगा के लिए ली गई परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी किया. इसमें कुल 1665 कैंडिडेट को सफल घोषित किया गया है. यह चयन प्रक्रिया 1717 पदों के लिए आयोजित की गई थी, लेकिन अंतिम तौर पर 1665 कैंडिडेट ही सफल हुए हैं जिसके कारण 35 पद रिक्त रह जाएंगे.


सफल कैंडिडेट्स में सामान्य वर्ग से 884, पिछड़े वर्ग से 168, अति पिछड़े वर्ग से 294, एससी से 248 और एसटी कैटेगरी से 9 उम्मीदवार हैं. वहीं, पिछड़े वर्ग से 48 महिला और स्वतंत्रता सैनानी के कोटे से 13 कैंडिडेट सफल घोषित किए गए हैं. अब इन सफल कैंडिडेट्स को 14 से 15 मार्च के बीच आयोग के कार्यालय में नियुक्त पत्र दिए जाएंगे.


नियुक्ति पत्र लेने जाने वाले कैंडिडेट के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत सभी सफल कैंडिडेट को एग्जाम का एडमिट कार्ड और फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लाने को कहा गया है. ज्वॉइनिंग के लिए उम्मीदवारों को 25 मार्च से 25 अप्रैल का समय दिया गया है. ये सभी पहले डीजीपी कार्यालय में ज्वॉइन करेंगे.


यह भी पढ़ें-


सरकारी नौकरी: यूपी में चकबंदी लेखपाल के सैकड़ों पदों पर बहाली, यहां जानें आवेदन की तारीख

नीतीश पर टिप्पणी के बाद अकेले पड़े प्रशांत किशोर, अपनों से लेकर परायों तक ने कसा तंज

BPSC 64वीं मेन एग्जाम के लिए 12 मार्च से भरे जाएंगे फॉर्म, जून में परीक्षा

जम्मू-कश्मीर: रक्षा मंत्रालय ने सेना के जवान के अपहरण की खबरों को नकारा

देखें वीडियो-



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI