Bihar Police Fireman Recruitment 2021: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस में फायरमैन के 2380 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया में महिला और पुरुष कैंडिडेट्स शामिल हो सकते हैं. आवेदन करने से पहले बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें.
भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
इन पदों के लिए आवेदन 24 फरवरी 2021 से शुरू हो चुके हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 25 मार्च 2021 है. अभ्यर्थियों को आखिरी तारीख तक ही आवेदन शुल्क जमा करना होगा. बोर्ड ने फिलहाल भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की है. इस बारे में जल्द सूचना जारी की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा व आवेदन शुल्क
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी. उम्र की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट http://csbc.bih.nic.in/ पर जाकर किया जा सकता है. वेबसाइट पर आपको भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी और नोटिफिकेशन मिल जाएगा. आवेदन फॉर्म भरते समय बेहद सावधानी बरतें. फॉर्म में गलती होने पर आपका आवेदन निरस्त किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI