Bihar Police Mobile Squad & Home Guard Constable (Driver) PET Admit Card 2020: केंद्रीय चयन पर्षद {सिपाही भर्ती} ने बिहार पुलिस में मोबाइल स्क्वाड एवं बिहार पुलिस होम गार्ड कांस्टेबल ड्राईवर की शारीरिक दक्षता परीक्षण {PET} के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा में सफल घोषित किया गया था. वे अपने एडमिट कार्ड सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि बिहार पुलिस में मोबाइल स्क्वाड { Advt. No. 04/2019} के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण {PET} के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड जारी करने का लिंक 15 नवंबर 2020 को जारी किया गया जबकि बिहार पुलिस होमगार्ड कांस्टेबल ड्राईवर {Advt. No. 03/2019} के लिए कॉललेटर डाउनलोड करने का लिंक इसके पहले जारी कर दिया गया था.
बिहार पुलिस होमगार्ड कांस्टेबल ड्राईवर के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण 27 और 28 नवंबर 2020 को आयोजित किया जायेगा. वहीँ बिहार पुलिस में मोबाइल स्क्वाड के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण 1 दिसंबर 2020 से 12 दिसंबर 2020 तक आयोजित किया जायेगा.
बिहार पुलिस होमगार्ड कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती लिखित परीक्षा दिनांक 2 फरवरी 2020 को दूसरी पाली में आयोजित किया गया था तथा इसका रिजल्ट 29 मई 2020 को जारी किया गया था. लिखित परीक्षा में चयनित कैंडिडेट्स की शारीरिक दक्षता परीक्षण 6 जुलाई 2020 से राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय {पटना हाई स्कूल} गरदनीबाग़ पटना में आयोजित किया जाना था परन्तु कोरोना वायरस कोविड -19 के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. शारीरिक दक्षता परीक्षण से संबंधित एडमिट कार्ड 15 जून 2020 से ऑफिशियल साईट पर डाउनलोड करने के लिए जारी कर दिया गया था.
केंद्रीय चयन पर्षद ने पीईटी में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सूचित किया है कि अब यह परीक्षा यानी पीईटी निम्न प्रकार से होगी.
पूर्व निर्धारित तारीख | नई तारीख |
6 जुलाई 2020 | 1 दिसंबर 2020 |
7 जुलाई 2020 | 2 दिसंबर 2020 |
8 जुलाई 2020 | 3 दिसंबर 2020 |
9 जुलाई 2020 | 4 दिसंबर 2020 |
10 जुलाई 2020 | 5 दिसंबर 2020 |
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI