Bihar Police Recruitment 2018: बिहार पुलिस में 1669 नौकरियां, आज है अप्लाई करने की आखिरी तारीख
Bihar Police Recruitment 2018: 23 मार्च 2018 तक http://csbc.bih.nic.in/ वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लिकेशन अप्लाई किया जा सकता है.
Bihar Police Recruitment 2018: बिहार के सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ने 1669 नई नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हुआ है. ये नोटिफिकेशन बिहार पुलिस डिपॉर्टमेंट, बिहार आर्म फोर्स, बिहार फायर डिपार्टमेंट में ड्राइवर की भर्तियों के लिए है. 12 वीं पास और ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले कैंडिडेट्स इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन नौकरियों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख आज यानी 23 मार्च है.
महत्वपूर्ण तारीख :
लास्ट डेट : 23 मार्च 2018
बिहार पुलिस वैकेंसी :
बिहार पुलिस ड्राइवर : 1669 पोस्ट
योग्यता : 10+2, साथ ही कैंडिडेट के पास LMV/HMV ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. ये लाइसेंस एप्लिकेशन डेट से एक साल पुराना होना चाहिए.
हाइट :
Height : Chest/Expansion
जनरल/OBC- 165 CMS
SC/ST- 162 CMs
महिलाएं- 153 CMs
आयु सीमा : 18 से 25 साल. आरक्षित वर्ग के लिए 27 साल.
सिलेक्शन प्रोसेस : पहले फेस में 100 नंबर का रिटेन एग्जाम लिया जाएगा.
दूसरे फेस में रेस, बॉल थ्रो और हाई जंप होगा.
तीसरे फेस में कैंडिडेट्स के ड्राइविंग स्किल्स को टेस्ट किया जाएगा.
23 मार्च 2018 तक http://csbc.bih.nic.in/ वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लिकेशन अप्लाई किया जा सकता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI