बिहार कैबिनेट की बैठक के बाद कैबिनेट के प्रधान सचिव डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया कि पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अब केवल 40 अंकों की लिखित परीक्षा होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके साथ अभ्यर्थियों को 60 नंबर उनके अनुभव, शोध पुस्तक प्रकाशन, संगोष्ठी, अनुसंधान मार्ग दर्शन के लिए वेटेज के रूप में दिए जाएंगे.
इसके लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में पॉलीटेक्निक शिक्षा संवर्ग और अभियंत्रण शिक्षकों की सेवा नियमावली 2020 के गठन को मंजूरी दी गई. यह बैठक 12 फ़रवरी 2020 को हुई थी.
विदित हो कि GATE परीक्षा को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस सहित देश के सात आईआईटी संस्थान करते हैं. जिनमें बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की के आईआईटी संस्थान शामिल हैं. GATE परीक्षा में परीक्षार्थियों द्वारा किए गए स्कोर के आधार पर ही उन्हें एमटेक या इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ आर्किटेक्चर& डॉक्टोरल प्रोग्राम में प्रवेश दिया जाता है. इसके आलावा गेट के स्कोर पर ही कई सारी सरकारी संस्थानों/कंपनियां में भर्ती किया जाता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI