BCECEB Bihar Polytechnic Diploma Admission 2020: बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पीटीटिव एग्जाम बोर्ड (बीसीईसीईबी) अथवा बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद् ने कोविड-19 महामारी के चलते 03 मई 2020 तक किये गए लॉक डाउन -2 के कारण डीईसीई (एलई) -2020 अर्थात डिप्लोमा एंट्रेंस कॉम्पीटीटिव एग्जाम (पार्श्विक प्रवेश या लेटरल एंट्री) -2020 में अभ्यर्थियों हेतु आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाते हुए 10 मई 2020 तक कर दिया है. यह अंतिम तिथि पहले 26 अप्रैल 2020 तक ही थी.
अतः ऐसे अभ्यर्थी जो किसी कारण से डीईसीई (एलई) -2020 में आवेदन नहीं कर पाए थे वे अभ्यर्थी बीसीईसीईबी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन 10 मई 2020 तक अवश्य सबमिट कर दें.
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद् द्वारा दिनांक 25 अप्रैल 2020 को जारी ‘आवश्यक सूचना’ के अंतर्गत डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (पार्श्विक प्रवेश) -2020 अथवा [डीईसीई (एलई) -2020] में आवेदन करने हेतु महत्वपूर्ण तिथियाँ अब इस प्रकार हैं-
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि -10 मई 2020 (11:59 PM तक).
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने के पश्चात् रजिस्टर्ड अभ्यर्थी द्वारा चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि -11 मई
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने के पश्चात् रजिस्टर्ड अभ्यर्थी द्वारा नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि -12 मई 2020 (11:59 PM तक).
- आवेदन पत्र की ऑनलाइन एडिटिंग -13 मई 2020 से लेकर 16 मई 2020 (11:59 PM तक).
- ऑनलाइन एडमिट जारी करने की तिथि –बाद में नोटिफाइड किया जायेगा.
- परीक्षा तिथि - बाद में नोटिफाइड किया जायेगा.
विशेष: अभ्यर्थी डीईसीई (एलई) -2020 के बारे में किसी भी जानकारी के लिए बीसीईसीईबी की अधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI