BPSC Head Teacher Exam 2022: बीपीएससी प्रधान शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित, अब जानें कब होगा एग्जाम
BPSC Exam Postponed 2022: BPSC परीक्षा राज्य भर में 25 जून, 2022 को आयोजित होने वाली थी, जिसको स्थगित कर दिया गया था उसके बाद 28 जुलाई, 2022 को परीक्षा होने वाली थी वह भी स्थगित कर दी गई.
BPSC Primary Head Teacher Exam 2022 Postponed: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएसी प्रधान शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के आयोजन को स्थगित कर दिया है. BPSC ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर नोटिस भी जारी किया है. अभ्यर्थी आधिक जानाकरी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
प्रधान शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई 2022 को किया जाना था. जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार अपरिहार्य कारणों के चलते परीक्षा को स्थगित किया गया है. अब इस भर्ती परीक्षा का आयोजन सितंबर 2022 में किया जाएगा. परीक्षा तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी.
जानें परीक्षा संबंधित डिटेल्स
इसके तहत प्राथमिक विद्यालयों में बिहार प्रधान शिक्षक के 40,506 रिक्त पदों को भरा जाएगा. बीपीएससी प्रधान शिक्षक पात्रता 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हुई थी. आवेदन की लास्ट डेट 22 अप्रैल 2022 से बढ़ाकर 20 मई 2022 कर दी गई थी. बीपीएससी मुख्य शिक्षक लिखित परीक्षा, जो राज्य भर में 25 जून, 2022 को आयोजित होने वाली थी, जो स्थगित कर दिया गया था उसके बाद 28 जुलाई, 2022 को परीक्षा आयोजित होने वाली थी वह भी आयोग ने अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित कर दी है. साथ ही यह भी बताया गया था कि यदि प्रशासनिक कारणों से ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न होती है तो संशोधित तिथि में भी आगे परिवर्तन किया जा सकता है.
परीक्षा पैटर्न
बिहार लोक सेवा आयोग प्रधान शिक्षक 2022 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में 150 प्रश्नों के दो खंड शामिल होंगे। खंड – I, सामान्य अध्ययन और खंड – II डीएलएड विषय का होगा. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI