BPSC LDC Mains Exam 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ने लोवर डिविजनल क्लर्क (एलडीसी) मुख्य परीक्षा भर्ती 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उम्मीदवार कल यानी 1 सितंबर 2022 से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2022 है. बीपीएससी की एलडीसी की प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


24 पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा लोवर डिविजन क्लर्क के कुल 24 पदों को भरा जाएगा. बता दें कि इस बाबत 30 नवंबर 2022 को जारी नोटिस के मुताबिक पटना में निम्न वर्गीय लिपिक यानी लोवर डिविजन क्लर्क के रिक्त पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 फरवरी 2022 को किया गया था. परीक्षा राज्य में निर्धारित 117 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे 21 जुलाई 2022 को घोषित किए गए थे. प्रांरभिक परीक्षा में कुल 20385 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. आयोग ने परिणाम से साथ कैटेगरी वाइज कट ऑफ भी किया था. 


जानें आवेदन शुल्क 
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य और अनारक्षित कोटे के अभ्यर्थियों को 750 रुपए, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. 


बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का शेड्यूल जारी 
वहीं आयोग ने बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. परीक्षा 20 और 22 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी परीक्षा कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं. प्रारंभिक परीक्षा के लिए अभी एडमिट कार्ड नहीं जारी किया गया है. 


ये भी पढ़ें-


RPSC RAS Mains Result 2021: आरपीएससी आरएएस मेन्स 2021 का रिजल्ट जारी, इस स्टेप्स को फॉलो कर देखें रिजल्ट


10वीं से लेकर मैनेजमेंट डिग्री तक, यहां देखें एशिया कप खेलने गए क्रिकेटर्स कितने पढ़े लिखे हैं


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI