BPSC Project Manager Prelims Exam new date 2020 released: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीलिम्स परीक्षा के तारीख का ऐलान कर दिया गया है. यह परीक्षा अब 05 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी. पहले यह परीक्षा 07 फरवरी 2021 को होने को प्रस्तावित थी बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीलिम्स परीक्षा 2020 की नई तारीख से संबंधित ऑफिशियल नोटिस आयोग की आधिकारिक साईट पर जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार बीपीएससी परियोजना प्रबंधक प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के लिए अपने फॉर्म अप्लाई किये थे वे पारीक्षा की नई तारीख यहां से चेक कर सकते हैं.


आयोग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि विज्ञापन संख्या 02/2020 के अंतर्गत उद्योग विभाग बिहार के जिला उद्योग केंद्रों में परियोजना प्रबंधक के पदों पर चयन / नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा 7 फरवरी 2020 को निर्धारित की गई थी. अपरिहार्य कारणवश इसे रद्द करते हुए प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन की नई तारीख 5 अप्रैल 2020 को निर्धारित की जाती है.  




इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल 2020 में शुरू की गई थी जिसे बाद में 22 मई 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया था. इस भर्ती परीक्षा के तहत परियोजना प्रबंधक के कुल 69 पदों को भरा जाना है.


बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीलिम्स परीक्षा का प्रारूप


प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीलिम्स परीक्षा 2020 कुल 150 अंकों की होगी. इसमें तीन भाग होंगे. पहले भाग में भारतीय अर्थशास्त्र एवं उद्योग से 70 अंक, दूसरे भाग में समसामयिक घटनाएं से 40 अंक और तीसरे भाग में मानसिक क्षमता जांच से 40 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे. इस परीक्षा के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे. प्रारंभिक परीक्षा के लिए 2 घंटे 15 मिनट की अवधि तय की गई है.


चयन प्रक्रिया: बिहार के जिले उद्योग में परियोजना अधिकारी के पद पर चयन प्रारंभिक परीक्षा , मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा. प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना जाएगा. मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले को इंटरव्यू केलिए कॉल किया जायेगा. प्रारंभिक परीक्षा के अंक अंतिम चयन सूची में नहीं जोड़े जाएंगे.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI