BSEB Releases Bihar Sakshamata Pariksha 2024 Answer Key: बीएसईबी ने बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर-की रिलीज कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो परीक्षा में बैठे हों, वे ऑफिशयिल वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. साथ ही इस पर तय तारीख के पहले तक आपत्ति भी की जा सकती है. ये कंपीटेंसी टेस्ट (CTT) लोकल लेवल पर टीचर्स के अप्वॉइंटमेंट के लिए आयोजित किया गया है.


इस वेबसाइट से करें चेक


इस परीक्षा के माध्यम से ये चेक किया जाता है कि स्टेट लेवल पर अच्छे और काबिल टीचर्स की नियुक्ति हो. ये पहला राउंड शुरू हो गया है जिसके माध्यम से कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. परीक्षा का आयोजन 26 फरवरी से 6 मार्च 2024 के बीच किया गया था. आंसर-की चेक करने और इस बारे में कोई भी डिटेल या जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है - bsebsakshamata.com. इसके साथ ही आंसर-की चेक करने का डायरेक्ट लिंक हम नीचे भी साझा कर रहे हैं.


इस तारीख तक करें आपत्ति


बीएसईबी ने समय सीमा तय की है जब तक आप इस आंसर-की पर आपत्ति कर सकते हैं. उत्तर-कुंजी आज रिलीज हुई है और आपत्ति करने की आखिरी तारीख 17 मार्च 2024 है. इसके पहले जिस सवाल पर चाहें ऑब्जेक्शन कर सकते हैं. इसके बाद इन आपत्तियों पर विचार किया जाएगा और फाइनल आंसर-की रिलीज होगी.


इन आसान स्टेप्स से करें चेक



  • आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bsebsakshamata.com पर.

  • यहां आपको बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 की आंसर-की का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको आंसर-की मिलेगी.

  • यहां से इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.

  • अगर किसी सवाल पर आपत्ति करना चाहते हैं तो वो भी यहीं से कर लें.

  • इसके बाद फाइनल आंसर-की जारी होगी और अंत में नतीजे आएंगे. रिजल्ट 23 फरवरी के दिन घोषित किया जा सकता है.


आसंर-की देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें


यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के कुक की बेटी को मिली US की स्कॉलरशिप


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI