BSEB 10th Results: जून में घोषित होंगे 10वीं के परिणाम, 14 मई को आएंगे 12वीं के रिजल्ट
बिहार बोर्ड ने राज्य के 1,384 सेंटर पर 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच 12वीं क्लास के एग्जाम लिए थे.
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को गलता बताया है जिनमें 10 मई को 10वीं क्लास के रिजल्ट आने का दावा किया गया था. BSEB ने साफ कर दिया है कि 10वीं क्लास के रिजल्ट मई महीने में घोषित नहीं किए जाएंगे. हालांकि बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई है कि 12वीं क्लास के रिजल्ट 14 मई को या उससे पहले भी जारी किए जा सकते हैं.
एग्जाम देने वाले सभी स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. इसके अलावा indiaresults.com पर भी रिजल्ट जारी किए जाएंगे. इस साल बिहार बोर्ड में 17.70 लाख बच्चों ने 10वीं, जबकि 12.80 बच्चों ने 12वीं क्लास के एग्जाम दिए हैं.
बिहार बोर्ड ने राज्य के 1,384 सेंटर पर 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच 12वीं क्लास के एग्जाम लिए थे. इतना ही नहीं बिहार बोर्ड ने इस साल नकल रोकने के लिए कड़े कदम उठाए थे. अग्रेंजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक नकल करते हुए 114 स्टूडेंट्स को एग्जाम के दौरान पकड़ा गया.
इस साल एग्जाम्स में बिहार बोर्ड ने नया तरीका अपनाते हुए 50 फीसदी ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन दिए थे. पिछले साल बिहार बोर्ड के 12वीं क्लास के एग्जाम्स में साइंस के 30.11 फीसदी, कॉमर्स के 73.76 और ऑर्ट्स के 37 फीसदी स्टूडेंट्स पास होने में कामयाब हुए थे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI