Bihar Board 10th Result 2020 to be Declared Today: BSEB आज सबसे पहले रिजल्ट घोषित करने के मामले में बाजी मार सकता है. बिहार बोर्ड ने पिछले साल यानी 2019 में भी देश में सबसे पहले दसवीं कक्षा का बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट घोषित किया था. इस साल भी जिस हिसाब से परीक्षाएं समाप्त हो गयीं थीं अगर लॉकडाउन की मजबूरी नहीं होती तो कब का रिजल्ट आ चुका होता.
इस प्रकार बिहार बोर्ड इस साल अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते – तोड़ते रह गया. ऐसे में जब देश के कई बोर्ड्स की परीक्षाएं भी पूरी नहीं हुई है, ऐसे में बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी करने जा रहा है. पिछले साल यानी साल 2019 में बिहार बोर्ड का कक्षा दसवीं का परिणाम 06 अप्रैल दोपहर में एक बजे जारी कर दिया गया था.
पिछले सालों में बिहार दसवीं के परिणाम घोषित होने की तारीख –
साल | रिजल्ट घोषित होने की तारीख |
2019 | 06 अप्रैल दोपहर 1 बजे |
2018 | 26 जून शाम 5 बजे |
2017 | 22 जून दोपहर 1 बजे |
2016 | 29 मई दोपहर 3 बजे |
2016 | 20 जून दोपहर 3 बजे |
लगातार बढ़ रहा है पासिंग परसनटेज –
पिछले साल 10वीं की परीक्षा में 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुये. इनमें से फर्स्ट क्लास में पास हुये कुल 2,90,666 स्टूडेंट्स. सेकेंड क्लास में पास हुये 5,56,131 स्टूडेंट्स वहीं 3,14,813 स्टूडेंट्स ने थर्ड क्लास में परीक्षा पास की. जबकि इसके ठीक पहले साल 2018 में कुल 68.89 प्रतिशत स्टूडेंट्स ही पास हुये थे. अब इस साल के रिजल्ट का इंतजार है जिसमें करीब 15 लाख स्टूडेंट्स का परिणाम सामने आना है.
पिछले साल के टॉपर्स की सूची –
पिछले साल टॉपर्स के वैरीफिकेशन के बाद बोर्ड ने 06 अप्रैल को नतीजे घोषित कर दिये थे. साल 2019 में टॉपर्स की लिस्ट में जमुई जिले के सिमुलतला अवासिया स्कूल ने सबको पीछे छोड़कर टॉप 08 में से 05 स्थानों पर कब्जा जमाया था. टॉप पांच स्टूडेंट्स इसी स्कूल के थे. पिछले साल के टॉपर्स के आंकड़े -
टॉपर का नाम | रैंक | % |
सवन राज भारती | I | 97.20 |
रॉनित राज | II | 96.60 |
प्रियांशु राज | III | 96.20 |
कल मैट्रिक का रिजल्ट आने के बाद क्लियर हो जायेगा कि इस बार कितने प्रतिशत स्टूडेंट्स पास होते हैं. आकंड़ा बढ़ता है या घटता है साथ ही किस स्कूल की झोली में सबसे ज्यादा टॉपर्स गिरते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI