कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद बिहार राज्य ने स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला किया है. इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आगामी 12 जुलाई 2021 से कक्षा 11 से ऊपर के शिक्षण संस्थानों को 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोला जाएगा. मुख्यमंत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर ये जानकारी दी है.


स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर CM ने ट्वीट किया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, ग्यारहवीं एवं बारहवीं तक के विद्यालय 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे. शैक्षणिक संस्थानों के व्यस्क छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था होगी.” इसके साथ ही कहा गया है कि स्कूलों-कॉलेजों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा.



राज्य में 50बैठने की क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे रेस्टोरेंट
राज्य में स्कूल –कॉलेज खोने की घोषणा करने के साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में रेस्टोरेंट और खाने की दुकानें भी अब 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खोली जाएंगी. हालांकि मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि अभी भी पूरी सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है.


कोरोना महामारी के चलते बंद कर दिए गए थे स्कूल-कॉलेज
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण महामारी की दूसरी लहर के घातक परिणाम को देखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे. अब जह मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है तो बिहार सरकार ने स्कूल-कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला किया है ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चालू की जा सके. 


ये भी पढ़ें


School Reopening: किन-किन राज्यों में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने का एलान हुआ, देखें लिस्ट


साल 2019-20 में 9वीं और 10 वीं कक्षा में एक चौथाई ट्राइबल और हर 5वें आदिवासी छात्र ने स्कूल डॉप आउट किया


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI