Bihar SI Main Exam 2020 Rescheduled: बिहार पुलिस सब-ऑडिनेट सर्विसेस कमीशन (BPSSC) ने बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा 2020 की तारीखों में फिर बदलाव किया है. पहले यह परीक्षा 11 अक्टूबर 2020 को आयोजित होनी थी, जो अब नहीं होगी. नये शेड्यूल के अनुसार अब बिहार एसआई परीक्षा 29 नवंबर 2020 को आयोजित की जाएगी. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की यह परीक्षा दे रहे हों, वे नोटिस देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए बीपीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – bpssc.bih.nic.in.


इस परीक्षा को लेकर दूसरी बड़ी जानकारी यह है कि पुराने एडमिट कार्ड्स भी रद्द कर दिए गए हैं. इस बारे में कमीशन ने नोटिस में साफ लिखा है कि वे एडमिट कार्ड जो अक्टूबर की मुख्य परीक्षा के लिए रिलीज हुए थे, उन्हें कैंसिल किया जाता है. नवंबर में होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड फिर से जारी किए जाएंगे. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें.


अन्य जानकारियां –


बिहार एसआई रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से करीब 2446 पद भरे जाएंगे. इसके अंतर्गत बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट और असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल का चुनाव किया जाएगा. वे कैडिडेट्स जो प्री परीक्षा पास कर चुके हैं, उन्हें ही मुख्य परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. पहले बिहार एसआई पदों के लिए मुख्य परीक्षा होनी थी 23 अगस्त 2020 को, जिसे कोरोना के कारण टाल दिया गया था.


अगर पेपर पैटर्न की बात करें तो इस परीक्षा में दो पेपर होंगे, पेपर वन और पेपर टू. पेपर वन होगा 200 अंकों का, जनरल हिंदी का जिसे हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा. पेपर टू में बहुत से विषयों जैसे जनरल साइंस, पॉलिटिकल साइंस, इंडियन हिस्ट्री, इंडियन ज्योग्राफी, मैथेमैटिक्स आदि से प्रश्न आएंगे. इस पेपर की समयावधि और नंबर ऑफ क्वैश्चंस भी पेपर वन जैसे ही हैं. हर गलत उत्तर पर 0.2 अंक कटेंगे इसलिए संभलकर आंसर करें.


IAS Success Story: पहले MBBS डॉक्टर, फिर UPSC टॉपर, क्या है आनंद की निरंतर सफलता का राज़?

Admissions 2020: HPTU में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ी

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI