Bihar Staff Nurse Recruitment 2021: बिहार स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के 4102 पदों पर निकलीं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
नर्सिंग की डिग्री और डिप्लोमाधारकों के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह अच्छा मौका है. योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करके भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.
Bihar Staff Nurse Recruitment 2021: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने स्टाफ नर्स के 4102 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. नर्सिंग क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है. इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन कई दिनों पहले ही जारी चुका है, जिसे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. आपको इस भर्ती से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां दे रहे हैं.
जरूरी तारीखें और आवेदन शुल्क
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी 2021 तक किए जा सकते हैं. आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 20 मार्च 2021 है. यह परीक्षा कब आयोजित होगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई है. वहीं इन पदों के लिए आवेदन शुल्क जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 500 रुपए निर्धारित किया गया है. एससी, एसटी व दिव्यांगों को 250 रुपए और सभी महिलाओं को 250 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही जमा किया जा सकता है.
उम्र सीमा और जरूरी योग्यता
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष है. नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग को इसमें कुछ छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों की उम्र 01-01-2021 से काउंट की जाएगी. अगर योग्यता की बात करें, तो इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास B.SC Nursing या GNM कोर्स या जनरल नर्स एंड मिडवाइफरी का सर्टिफिकेट होना चाहिए. अगर आपके पास इनमें से कोई भी डिग्री या डिप्लोमा है, तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://statehealthsocietybihar.org/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसी वेबसाइट पर आपको नोटिफिकेशन व भर्तियों से जुड़ी जरूरी जानकारी विस्तार से मिल जाएगी. आवेदन के लिए आपके पास शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड व अन्य प्रमाण पत्र होने चाहिए. आप साइबर कैफे जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI