Bihar STET 2024: बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी, यहां से कर लें डाउनलोड
BSTET 2024 Admit Card: बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए गए हैं. इन्हें डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें, साथ ही यहां डायरेक्ट लिंक भी शेयर किया गया है.
BSEB Releases Bihar STET 2024 Admit Card: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है - secondary.biharboardonline.com. यहीं से आगे के अपडेट्स और जानकारियां भी हासिल की जा सकती हैं.
इन डेट्स पर होंगे एग्जाम
बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024 का पेपर वन का आयोजन 18 से 29 मई 2024 के बीच किया जाएगा. वहीं पेपर टू का आयोजन 11 से 20 जून 2024 के बीच होगा. बता दें कि इसके पहले डमी एडमिट कार्ड रिलीज हो चुके हैं. इन्हें चेक करने के बाद कैंडिडेट्स को ये देखना था कि कहीं कोई गलती तो नहीं हुई है और अगर ऐसा है तो उसे समय पर सही कराने के लिए बोर्ड से संपर्क करना था.
इन आसान स्टेप्स से फटाफट डाउलोड कर लें एडमिट कार्ड
- बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी secondary.biharboardonline.com पर.
- यहां आपको होमपेज पर एक लिंक दिखेगा, इस लिंक पर लिखा होगा – Click Here To Download Admit Card for SECONDARY TEACHER ELIGIBILITY TEST (STET – 2024).
- इस पर क्लिक करें, ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा इस पर आपको अपने डिटेल जैसे एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ वगैरह डालना होगा. डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा, यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट जरूर निकाल लें.
- परीक्षा के बारे में किसी तरह का अपडेट जानना हो या आगे की जानकारी लेनी हो, दोनों ही काम के लिए आप समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.
- यहां से आपको लेटेस्ट जानकारियां तो मिल ही जाएंगी साथ ही आगे की प्रक्रिया के बारे में भी पता चलेगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
ऐसा होगा पेपर पैटर्न
नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक एसटीईटी परीक्षा 2024 का पेपर पूरी तरह मल्टीपच च्वॉइस क्वैश्चंस पर आधारित होगा. हर सही जवाब के लिए एक अंक मिलेगा वहीं गलत जवाब पर मार्क्स नहीं कटेंगे यानी निगेटिव मार्किंग नहीं है. पेपर की अवधि होगी ढ़ाई घंटे की और ये कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. अन्य डिटेल नोटिस में देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: NVS में निकली 1300 से ज्यादा नॉन-टीचिंग भर्तियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट पास, तुरंत भर दें फॉर्म
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI