Bihar STET Exam Guideline, rules and instructions 2020: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2019 के होने वाले रि-एग्जाम का 09 सितम्बर 2020 से लेकर 21 सितम्बर 2020 तक कराए जाने का शेड्यूल जारी हो चुका है. 09 सितम्बर से शुरू हो रहे यह रि-एग्जाम ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. जिसके लिए सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं. बिहार STET-2019 का यह रि-एग्जाम प्रदेश के कुल 12 जिलों में आयोजित कराया जाएगा. इन 12 जिलों में इस परीक्षा के लिए कुल मिलाकर 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें से सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र पटना में बनाए गए हैं जहां कि कुल परीक्षा केन्द्रों की संख्या 35 है.


बिहार के इन जिलों में आयोजित होना है  STET-2019 का रि-एग्जाम: बिहार के जिन 12 जिलों में रि-एग्जाम की परीक्षा आयोजित होने जा रही है. वे जिले इस तरह से हैं-


.पटना, भोजपुर, नालंदा, गया, छपरा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर और पूर्णिया.




तीन शिफ्टों में कराया जाएगा STET का यह रि-एग्जाम:


09 सितम्बर 2020 से शुरू होकर 21 सितम्बर 2020 तक चलने वाली शिक्षक पात्रता का यह रि-एग्जाम तीन शिफ्टों में कराया जाएगा. जिसमें से पहले शिफ्ट का रि-एग्जाम सुबह 8 बजे से साढ़े 10 बजे तक, दूसरे शिफ्ट का रि-एग्जाम दोपहर 12 बजे से साढ़े 2 बजे तक और तीसरे शिफ्ट का रि-एग्जाम 4 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक कराया जाएगा. हर शिफ्ट की अवधि ढाई घंटे की तय की गयी है.


सभी परीक्षा केन्द्रों पर होगी यह व्यवस्था:


बिहार STET-2019 रि-एग्जाम के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर नक़ल विहीन परीक्षा कराने के लिए पूरी व्यवस्था की गयी है. जैसे-




  • सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के एक दिन पहले जैमर लगाया जाएगा.

  • सभी परीक्षा केन्द्रों को दो जोन सुपर जोन और जोन में बांटा गया है. जिस पर सुपर जोनल और जोनल दंडाधिकारी के साथ ही साथ पुलिस बल को तैनात किया जाएगा.

  • सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. ये सीसीटीवी कैमरे परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले और परीक्षा ख़त्म होने के आधे घंटे बाद तक चालू रहेंगे. इसके साथ ही साथ परीक्षा केन्द्रों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.


अभ्यर्थियों के लिए भी जारी किया गया है निर्देश: अभ्यर्थियों के लिए बिहार बोर्ड के साथ शिक्षा विभाग ने भी निर्देश जारी किया है-




  1. सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए चप्पल पहनकर ही जाना होगा.

  2. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति 01 घंटे पहले से प्रदान की जाएगी.

  3. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल, पेजर, व्हाइटनर, इरेजर, ब्लू टूथ या किसी दूसरे तरह का इलेक्ट्रॉनिक डेवाईस ले जाने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI