Bihar STET Result 2023: कल जारी होंगे नतीजे! इस वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स से कर पाएंगे चेक
Bihar STET Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, कल यानी 3 अक्टूबर को बीएसटीईटी परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा. रिलीज हो जाने के बाद रिजल्ट इस वेबसाइट से चेक किए जा सकते हैं.
![Bihar STET Result 2023: कल जारी होंगे नतीजे! इस वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स से कर पाएंगे चेक Bihar STET Result 2023 To Release Tomorrow 3 October at bsebstet.com know steps how to check Bihar STET Result 2023: कल जारी होंगे नतीजे! इस वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स से कर पाएंगे चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/02/99b0007e74b13406e3078a2c5f0b2ccd1696226729848140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BSEB To Release Bihar STET Result Tomorrow: बिहार स्टेट टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के नतीजों का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स की प्रतीक्षा अब खत्म होने वाली है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड कल यानी 3 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार को रिजल्ट जारी कर देगा. इसे रिलीज होने के बाद चेक करने लिए इस वेबसाइट पर जाना होगा – bsebstet.com. जारी होने के बाद इसे नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करके डाउनलोड किया जा सकता है. बता दें कि बीएसईबी एसटीईटी परीक्षा का आयोजन 4 से 15 सितंबर 2023 के बीच किया गया था. पेपर हर दिन दो शिफ्टों में आयोजित हुआ था.
रिलीज होने के बाद ऐसे चेक करें रिजल्ट
- रिलीज होने के बाद रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bsebstet.com पर.
- यहां बीएसईबी के होमपेज पर Result सेक्शन में जाएं.
- एक बार रिजल्ट सेक्शन में पहुंचें तो STET Result पर क्लिक करें. ऐसा करने पर आपको रिजल्ट पोर्टल पर पर पहुंचा दिया जाएगा.
- यहां आपको बतायी गई जगह पर अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जो भी जरूरी जानकारी मांगी जा रही हो, वो डालनी होगी.
- डिटेल डालें और Submit का बटन दबा दें. इसके बाद Check Result पर क्लिक करें.
- इतना करते ही बिहार STET Result 2023 आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.
- ये आगे आपके काम आएगा. बाकी किसी भी प्रकार की जानकारी या अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
आंसर-की हो चुकी है जारी
बीएसईबी ने 19 सितंबर के दिन इस परीक्षा की आंसर-की रिलीज कर दी थी और इस पर 20 सितंबर तक ऑब्जेक्शन मांगे गए थे. इसके बाद ऑब्जेक्शन के आधार पर फाइनल आंसर-की तैयार की गई और रिलीज हुई. इसके लिए कैंडिडेट्स से आपत्ति करने की राशि भी मांगी गई थी. 50 रुपये की राशि देकर ऑब्जेक्शन किया जा सकता था. अब इसके नतीजे जारी किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ESIC में निकली बंपर भर्ती, फटाफट करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)