बिहार सरकार ने शुरू की 'स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड स्कीम', स्टूडेंट्स को 1% ब्याज दर पर मिलेगा लोन
नीतीश कुमार ने कहा कि 12वीं पास स्टूडेंट्स को आसानी से एजुकेशन लोन मुहैया करवाने के लिए अलग से कॉर्पोरेशन बनाया जा रहा है.
बिहार सरकार ने स्टूडेंट्स को बड़ी राहत देते हुए एजुकेशन लोन पर सिर्फ 1 प्रतिशत ब्याज लेने का फैसला किया है. बिहार सरकार ने स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड स्कीम की शुरुआत की है जिसमें स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन के लिए 4 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. हालांकि ये लोन लड़कियों, ट्रांसजेंडर्स और शारीरिक रूप से अक्षम स्टूडेंट्स को ही मिलेगा.
सीएम नीतीश कुमार ने स्टूडेंट्स क्रडिट कार्ड स्कीम के लिए स्टेट एजुकेशन फाइनेंस कॉर्पोरेशन (BSEFC) की शुरुआत की है. दूसरे स्टूडेंट्स को इस स्कीम के अंतर्गत 4 प्रतिशत की दर से एजुकेशन लोन मिलेगा.
नीतीश कुमार ने कहा कि 12वीं पास स्टूडेंट्स को आसानी से एजुकेशन लोन मुहैया करवाने के लिए अलग से कॉर्पोरेशन बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस स्कीम के तहत हर स्ट्रीम की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को लोन मिलेगा.
नीतीश कुमार का कहना है, ''बैंक से स्टूडेंट्स को लोन मिलने में ज्यादा वक्त लगता है. स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत छात्रों को जल्द से जल्द लोन देने की कोशिश की जाएगी.''
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI