Bihar Retired Teacher Recruitment 2020: बिहार के शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्कूलों में 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में शिक्षण की गुणवत्ता को सुधारने के लिए रिटायर्ड शिक्षकों को नियुक्त करने का फैसला लिया है. शिक्षा विभाग के इस फैसले पर बिहार सरकार की सैद्धांतिक सहमति भी मिल गई है. शिक्षा विभाग द्वारा तैयार इस प्रस्ताव पर पहले वित्त उसके बाद राज्य मंत्रिमंडल कि मंजूरी ली जायेगी.  


विदित हो कि प्रदेश के सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में हाई स्कूल और इंटर के शिक्षकों की काफी कमी है. हालाँकि विभाग ने 30 हजार शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया आरम्भ कर रखा है. परन्तु लॉकडाउन की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया है. मई के बाद करीब 33 हजार शिक्षकों की बहाली के लिए शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल गई है.


हालाँकि शिक्षा विभाग के पिछले अनुभव यह बताते हैं कि कुछ विशेष विषयों यथा गणित और विज्ञान के पात्र शिक्षकों की उपलब्धता कम होती है जिसके कारण इनकी नियुक्ति नहीं हो पाती है और सीटें रिक्त रह जाती हैं. इन्हें देखते हुए शिक्षा विभाग ने सेवानिवृति शिक्षकों की सेवा लेने की योजना बनाई है. जिससे सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं में पठन –पाठन का कार्य सुचारू रूप से चल सके.


जानकारी के अनुसार सेवानिवृत शिक्षकों की सेवा लेने के फैसले के पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि प्रत्येक पंचायतों में कक्षा 9 वीं की कक्षाएं शुरू करने की सरकार की उच्च प्राथमिकता है.  करीब 3305 पंचायतें ऐसी है जहाँ पहली बार 9वीं की कक्षाएं संचालित की जानी हैं. आदर्श स्थिति के मुताबिक़ विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी और द्वितीय भाषा के लिए कम से कम एक शिक्षक की जरुरत होती है.  हालांकि विभाग ने जिलों के 3305 नवसृजित और उत्क्रमित माध्यमिक स्कूलों के लिए  5 -5 अध्यापकों की व्यवस्था का आदेश दिया है.


इस स्थिति में कक्षा 9वीं की पढ़ाई केलिए करीब 15 हजार शिक्षकों की आवश्यकता है. जिलों को यह आदेश भी दिए गए हैं कि पंचायत, प्रखंड और जिला लेवल पर सरप्लस प्रशिक्षित स्नातकों की पहचान कर इन्हें इस कक्षाओं केअध्यापन के लिए पदस्थापित करें. इसके बाद जो रिक्तियां रह जाती हैं उन्हें रिटायर्ड शिक्षकों के द्वारा भारी जाएं.


क्या होगा टर्म एंड कंडीशन?


रिटायर्ड शिक्षकों को क्या मानदेय दिया जायेगा, उनकी सेवा की क्या शर्ते होंगी, इन्हें नियोजित किया जायेगा या अतिथि शिक्षक की तरह सेवा लिया जायेगा ? आदि इन बिदुओं पर विचार किया जाना अभी बाकी है. इसके विचार करने के बाद ही सेवा से संबंधित फैसला लिया जाएगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI