BITSAT 2020 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुली, आधिकारिक वेबसाइट से करें बदलाव
Birla Institute Of Technology And Science, Pilani ने BITSAT Exam 2020 के एप्लीकेशंस में सुधार के लिये करेक्शन विंडो खोल दी है. 20 मई 2020 तक कर लें जरूरी बदलाव
![BITSAT 2020 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुली, आधिकारिक वेबसाइट से करें बदलाव BITS Pilani Open Online Application Correction Window For BITSAT 2020 BITSAT 2020 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुली, आधिकारिक वेबसाइट से करें बदलाव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/20042905/online_courses.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BITSAT 2020 Application Correction Window Opens: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस ने बीआईटीएसएटी परीक्षा 2020 के एप्लीकेशंस में सुधार के लिये करेक्शन विंडो खोल दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा के लिये आवेदन किया हो और अगर उन्हें लगता है कि फॉर्म में कोई गलती रह गयी है या कोई बदलाव करना है तो वे इस मौके का लाभ उठाकर एप्लीकेशन में चेंजेस कर सकते हैं. ऐसा करने के लिये उन्हें बीआईटीएसएटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का पता है www.bitsadmission.com. इस वेबसाइट पर जाकर जरूरी क्रेडेंशियल्स डालकर आप लॉगिन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को आईडी और पासवर्ड दिया गया होगा, उसकी मदद से लॉगिन करें. यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि बीआईटीएसएसटी परीक्षा 2020 के लिये एप्लीकेशन करेक्शन विंडो केवल 20 मई 2020 तक खुली रहेगी. यानी केवल इस तारीख तक ही आवेदन किया जा सकता है. इसके बाद आप चाहकर भी अपने आवेदनों में सुधार नहीं कर पायेंगे. इसलिये मौके का लाभ उठायें.
कैसे करें सुधार –
एप्लीकेशन में सुधार करने के लिये सबसे पहले बीआईटीएसएटी 2020 की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें. वहां एप्लीकेशन करेक्शन लिंक नाम का ऑप्शन तलाशें और उस पर क्लिक करें. जिस स्थान पर कहा जा रहा हो, वहां अपनी यूज़र आईडी और पासवर्ड डालें. इसके बाद सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही बीआईटीएसएटी 2020 परीक्षा फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा. जो भी बदलाव या सुधार आप करना चाहते हैं, वे कर लीजिये और उसके बाद फॉर्म को सेव कर दीजिये.
इन कॉलम्स में नहीं कर सकते सुधार –
यूं तो बीआईटीएसएटी करेक्शन विंडो एप्लीकेशन में सुधार के लिये ही खुली है लेकिन आप कुछ कॉलम्स एडिट नहीं कर सकते. जैसे नाम, जेंडर, ईमेल आईडी, फोन नंबर आदि. अगर इन्हें एडिट करना चाहते हैं तो इसके लिये आपको अलग से एक प्रार्थना पत्र इस ईमेल एड्रेस पर भेजना होगा. ईमेल भेजने का पता है - fic.fd@pilani.bits-pilani.ac.in.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)