BITS में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ स्टूडेंट्स ने खोला मोर्चा
BITS के करीब 3 हजार स्टूडेंट्स ने इंस्टीट्यूट के अंदर ही बढ़ाई गई फीस वापस लेने के लिए हो रहे प्रदर्शन में हिस्सा लिया.
देश के मशहूर इंजीनियरिंग कॉलेज बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) में फीस बढ़ाने पर स्टूडेंस्ट्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. BITS की फीस में बढ़ोतरी होने पर स्टूडेंट्स कॉलेज की तीनों ब्रांच हैदराबाद, गोवा और पिलानी में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
फीस में बढ़ोतरी का विरोध कर रहे स्टूडेंट्स का कहना है कि साल 2011 की तुलना में अब कॉलेज ने फीस डबल कर दी है. 2011 में BITS की फीस 62,400 रुपये थी जिसे अब बढ़ाकर 1,30,600 रुपये कर दिया गया है.
BITS के करीब 3 हजार स्टूडेंट्स ने इंस्टीट्यूट के अंदर ही बढ़ाई गई फीस वापस लेने के लिए हो रहे प्रदर्शन में हिस्सा लिया. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी BITS के स्टूडेंट्स ने हैशटैग #rollbackBITSPilaniFeeHike चलाकर फीस बढ़ोतरी का विरोध किया.
स्टू़डेंट्स में BITS पिलानी के डायरेक्टर के उस बयान को लेकर भी गुस्सा है, ''जिसमें उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा था कि आप फीस नहीं भर सकते हैं तो कॉलेज छोड़ दीजिए.'' हालांकि BITS के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया है.
Students protest fee hike at BITS Pilani Hyderabad Campus. #rollbackbitspilanifeehike @PrakashJavdekar @HRDMinistry @TimesNow @the_hindu @IndiaToday pic.twitter.com/E7j5wM4smF
— Rajat Bansal (@rajatbansal427) May 6, 2018
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI