BITSAT-2020 की तिथियाँ
बिट्स, पिलानी ने आवेदन की अंतिम तिथि के साथ ही साथ एप्लीकेशन करेक्शन विंडो की उपलब्धता की तिथि को भी बढ़ाते हुए 17 से 18 अप्रैल 2020, परीक्षा केन्द्रों (शहर) के आवंटन (निर्धारण) की घोषणा 22 अप्रैल 2020, स्लॉट बुकिंग 25 अप्रैल 2020 से 27 अप्रैल 2020 तक, जबकि हॉल टिकेट (एडमिट कार्ड) को अब 30 अप्रैल 2020 से 18 मई 2020 तक जारी किया जाएगा. जबकि बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स), पिलानी ने अभी तक 16 मई 2020 से लेकर 25 मई 2020 तक आयोजित होने वाली बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट 2020 (बिटसैट 2020) की तिथियों में कोई भी संशोधन नहीं किया है.
BITSAT-2020 परीक्षा
बिटसैट 2020 की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा होगी. इसलिए ऐसे अभ्यर्थी जो बिटसैट 2020 के लिए आवेदन किए हैं वे किसी भी स्तर से अपनी तैयारी में कोई लापरवाही न करें क्योंकि बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स), पिलानी केवल अपने तीन शिक्षण संस्थानों (बिट्स पिलानी, बिट्स गोवा, एवं बिट्स हैदराबाद) में प्रवेश हेतु ही बिटसैट की परीक्षा आयोजित करता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI