(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BITSAT 2020 परीक्षा हुई स्थगित, यहां देखें नया शेड्यूल
Birla Institute Of Technology And Science Admission Test के आयोजन की तिथियों में बदलाव किया गया है. नए शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षा 06 अगस्त से 10 अगस्त 2020 के बीच आयोजित की जाएगी.
BITSAT 2020 New Dates Released: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी ने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमीशन टेस्ट (बीआईटीएसएटी) 2020 के आयोजन की तारीख में कोरोना के कारण बदलाव किया है. पिछले शेड्यूल के अनुसार बीआईटीएसएटी परीक्षा 2020 की आयोजन तिथि 16 मई से 25 मई 2020 थी, जिसे अब बदलकर 06 अगस्त से 10 अगस्त 2020 कर दिया गया है. अब इन नई तारीखों में परीक्षा होगी. परीक्षा की तारीखें बदलने से लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिये आप बीआईटीएस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये बीआईटीएस पिलानी की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है www.bits-pilani.ac.in.
अन्य जानकारियां -
बीआईटीएसएटी परीक्षा 2020 एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है जो केवल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स के लिये ऑनलाइन मोड में कंडक्ट करी जायेगी. इस परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जल्द ही ऑनलाइन उपलब्ध होंगे, जिसकी सूचना समय आने पर वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा अपडेट्स के लिये समय-समय पर वेबसाइट देखते रहें. बीआईटीएसएटी परीक्षा के आवेदन पत्रों में सुधार के लिये ऑनलाइन विंडो 15 मई सुबह 10 बजे खुलेगी और 20 मई को शाम 05 बजे बंद कर दी जायेगी. जिन कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है, वे एप्लीकेशन में सुधार के लिये इन तारीखों के बीच का समय चुन सकते हैं. अंतिम तिथि निकलने के बाद यह सुविधा नहीं मिलेगी.
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यह परीक्षा तीन घंटे की होती है जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, इंग्लिश प्रोफिशियेंसी, लॉजिकल रीज़निंग, मैथ्स और बायॉजी से प्रश्न आते हैं. बीआईटीएसएटी एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो विभिन्न अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्सेस साथ ही बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी फार्मा), मास्टर ऑफ साइंस आदि कोर्सेस में प्रवेश पाने के लिये आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में चयनित होने वाले स्टूडेंट्स ही बीआईटीएस पिलानी, गोवा और हैदराबाद में एडमीशन ले सकते हैं. बीआईटीएसएटी एक प्रतिष्ठित परीक्षा है जिसमें हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स अप्लाई करते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI