BITSAT 2020 परीक्षा के लिए स्लॉट बुकिंग हुई आरंभ, bitsadmission.com पर बुक करें स्लॉट
BITS, पिलानी ने BITSAT 2020 परीक्षा के लिए स्लॉट बुकिंग आज यानी 09 सितंबर से आरंभ कर दी है, ऑनलाइन करें स्लॉट बुक.
![BITSAT 2020 परीक्षा के लिए स्लॉट बुकिंग हुई आरंभ, bitsadmission.com पर बुक करें स्लॉट BITSAT Exam 2020 Slot Booking Starts Apply Online BITSAT 2020 परीक्षा के लिए स्लॉट बुकिंग हुई आरंभ, bitsadmission.com पर बुक करें स्लॉट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/14192238/Exam-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BITSAT 2020 Slot Booking Started: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी ने बीआईटीएसएटी परीक्षा 2020 के लिए स्लॉट बुकिंग आरंभ कर दी है. यह स्लॉट बुकिंग आज यानी 09 सितंबर से आरंभ हुई है और कल 10 सितंबर 2020 को शाम पांच बजे बंद हो जाएगी. स्लॉट बुकिंग कराने के लिए कैंडिडेट्स को बिट्स पिलानी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - bitsadmission.com. यह स्लॉट बुकिंग बीआईटीएसएटी 2020 काउंसलिंग के लिए है.
वे कैंडिडेट्स जो परीक्षा में बैठने वाले हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं. वे स्टूडेंट्स जो पहले ही फीस भर चुके हैं वे अपने लिए परीक्षा की तारीख रिजर्व कर सकते हैं साथ ही एग्जाम का स्लॉट भी बुक कर सकते हैं.
ऐसे करें स्लॉट बुकिंग –
- स्लॉट बुकिंग करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी bitsadmission.com पर जाएं.
- यहां होमपेज पर स्लॉट बुकिंग के लिए पेज उपलब्ध होगा, उस पर क्लिक करें.
- इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जहां कैंडिडेट स्लॉट बुकिंग और परीक्षा का समय तय कर सकते हैं.
- जब समय और स्लॉट की बुकिंग कंफर्म हो जाए तो उस पेज को डाउनलोड कर लें.
- अगर जरूरत महसूस हो तो इसकी एक हार्डकॉपी निकालकर अपने पास रख लें, जो भविष्य में काम आ सकती है.
एडमिट कार्ड भी होंगे जल्द रिलीज –
बीआईटीएसएसटी परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड 13 सितंबर 2020 को रिलीज होगा. जो कैंडिडेट्स इस साल परीक्षा दे रहे हैं वे आधिकारिक वेबसाइट से रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम ऑनलाइन होगा और इसकी ड्यूरेशन होगी तीन घंटे. इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, इंग्लिश प्रोफिशियेंसी, लॉजिकल रीजनिंग, मैथेमेटिक्स और बायोलॉजी से प्रश्न आते हैं. वे कैंडिडेट्स जो क्लास 12वीं पास कर चुके हैं केवल वे ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा इस साल तीसरी बार शेड्यूल हुई है.
UCEED 2021: यूसीईईडी परीक्षा 2021 के लिए आईआईटी बॉम्बे ने रिलीज किया एप्लीकेशन फॉर्म IGNOU TEE BEd प्रोग्राम के हॉल टिकट रिलीज, यहां से करें डाउनलोडEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)