BITSAT Pilani: बिट्स पिलानी एडमिशन का परीक्षा शेड्यूल हुआ जारी, 23 जून से डाउनलोड करें BITS एडमिट कार्ड
बीआईटीएस एडमिशन टेस्ट 2020 या BITSAT 2020 का परीक्षा शेड्यूल कर दिया गया है. बिट्स एडमिशन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड 23 जून से जारी होगा.
BITS Admission Test 2020 Exam Schedule: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS), पिलानी ने बीआईटीएस एडमिशन टेस्ट 2020 या BITSAT 2020 का परीक्षा शेड्यूल बिट्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. बिट्स एडमिशन टेस्ट में शामिल होने वाले परीक्षार्थी इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.
BITSAT 2020 के नए परीक्षा शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षा 6 से 10 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. इसके लिए अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) 23 जून से 10 अगस्त 2020 तक डाउनलोड किए जा सकेंगे. इसके पहले बिट्स द्वारा जारी परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, बिट्सैट परीक्षा 2020 की आयोजन तिथि 16 मई से 25 मई 2020 थी, परन्तु कोरोना वायरस महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण ये परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं.
बीआईटीएस एडमिशन टेस्ट के लिए टेस्ट सिटी का अलॉटमेंट 1 जुलाई 2020 से शुरू किया जाएंगा. परीक्षार्थी अपने परीक्षा की तिथि और स्लॉट का चयन 10 से 16 जुलाई के मध्य बिट्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकेंगें.परीक्षाथियों को परीक्षा की तारीखें, नया परीक्षा शेड्यूल और एडमिट कार्ड से संबंधित विस्तृत जानकारी बिट्स की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.
बिट्सैट परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो कि कंप्यूटर बेस्ट होती है. इसका आयोजन केवल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन मोड के द्वारा किया जाता है. इस परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. बिट्स एडमिशन परीक्षा में फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स, बायोलॉजी इंग्लिश, प्रोफिसिएंसी और लॉजिकल रीजनिंग विषयों से संबंधित प्रश्न पूंछे जाते हैं. इस परीक्षा का आयोजन अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्सेस के साथ बैचलर ऑफ फॉर्मेसी (बी फार्मा), मास्टर ऑफ साइंस जैसे अनेक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए किया जाता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI