BITSHD 2020 Dates Announced: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी ने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस हायर डिग्री प्रोग्राम्स 2020 के आयोजन की तिथि घोषित कर दी है. नये शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 16 सितंबर और 23 सितंबर 2020 को आयोजित की जाएगी.


परीक्षा की तारीखों को कंर्फम करने के लिए, संस्थान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है जिसमें कहा गया है, “वर्तमान स्थिति और देश में अन्य प्रवेश परीक्षाओं की स्थिति का विश्लेषण करने के बाद, बिट्स पिलानी ने बीआईटीएसएचडी - 2020 (प्रवेश परीक्षा) आयोजित करने के लिए अस्थायी रूप से 16 सितंबर 2020 को और 23 सितंबर 2020 की योजना बनाई है..  आप जल्द ही अन्य समय सीमा के बारे में अधिक जानकारी सुनेंगे."


दरअसल कोरोना वायरस के कारण बीआईटीएसएचडी परीक्षा 2020 की बहुत सी तिथियों में बदलाव करना पड़ा था. इस परीक्षा के लिए आवेदन तो 20 मार्च को ही प्रारंभ हो गए थे और आवेदन की अंतिम तारीख थी 15 जून 2020. यही नहीं अपनी तय तारीख के हिसाब से बीआईटीएसएचडी परीक्षा 16 और 25 मई 2020 को आयोजित होनी थी. इसे पहली बार स्थगित करके 06 और 10 अगस्त 2020 किया गया. हालांकि कोरना में कोई सुधार न होने के कारण यह परीक्षा अगस्त में भी आयोजित नहीं हो पायी. अब संस्थान ने पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए नयी तारीखें घोषित की हैं.


इस वेबसाइट का करें प्रयोग


कैंडिडेट बीआईटीएसएचडी परीक्षा 2020 से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – bitsadmission.com. यही नहीं इसी वेबसाइट पर आपको स्लॉट बुकिंग से संबंधित विभिन्न जानकारियां भी मिलेंगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिए बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस की आधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई भी लेटेस्ट अपडेट उनसे छूटने न पाए.


जहां तक बात एडमिट कार्ड रिलीज की है तो संस्थान ने अभी इस बारे में कोई सूचना नहीं दी है. हालांकि ऐसी आशा है कि बीआईटीएसएचडी परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही रिलीज किए जाएंगे और इनके बारे में सूचना भी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही प्राप्त होगी.


SECR Recruitment 2020: साउथ ईस्ट रेलवे ने अपरेंटिस पदों पर मांगे आवेदन, 30 अगस्त के पहले करें अप्लाई


Odisha Staff Selection Commission ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, ऑनलाइन करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI