देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. हर दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए जा रहे हैं. चिंताजनक हालात को देखते हुए सीबीएसई सहित देश के कई राज्यों के बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं या तो स्थगित या कैंसिल कर दी हैं.  जानें देश के किन-किन राज्यों में बोर्ड की परीक्षाएं रद्द या स्थगित की गई हैं.


CBSE ने 10वीं की परीक्षा रद्द और 12वीं की स्थगित की


बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.


यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित



उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को 20 मई तक स्थगित कर दीं. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने 12वीं तक के सभी स्कूलों को 15 मई तक बंद रखने के निर्देश भी दिए हैं.



हरियाणा में 10वीं की परीक्षा रद्द हुईं



राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने गुरुवार को बताया कि सीबीएसई के फैसले के बाद हरियाणा सरकार ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द और 12वीं की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है. हाई स्कूल के छात्रों को इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर नंबर दिए जाएंगे. 



पंजाब में 12की परीक्षा स्थगित कक्षा 5, 8 और 10वीं के छात्र होंगे प्रमोट 



कोरोना के कारण पंजाब सरकार ने कक्षा 5, कक्षा 8 और 10 वीं के छात्रों को बिना एग्जाम के अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया है. इससे पहले राज्य सरकार ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. 12वीं की परीक्षाओं की नई की तारीखों का ऐलान कोरोना की स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा.


गुजरात में भी बोर्ड परीक्षाएं टलीं 



कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए गुजरात सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का ऐलान किया है. इसके अलावा कक्षा 1 से 9 और 11वीं के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया है. बोर्ड परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान 15 मई के बाद कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद लिया जाएगा.


तेलंगाना में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित


पिछले 15 दिनों में तेलंगाना राज्य में भी कोविड -19 के पॉजिटिव मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है. वहीं बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुवार को राज्य सरकार ने 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया और 12वीं की परीक्षा को अनिश्चितकालीन तक के लिए स्थगित कर दिया है.


ओड़िशा में लिया गया यह फैसला


ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है. इसके अलावा कक्षा 9 और 11 वीं के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा.


महाराष्ट्र सरकार ने बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कीं 


कोरोना के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टालने दी है.. राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के मुताबिक 12 वीं कक्षा की परीक्षा मई के अंत में होंगी और 10वीं की परीक्षा जून में आयोजित होंगी.


राजस्थान में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित


राजस्थान सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं टालने का फैसला किया है. वहीं 8वीं, 9वीं और 11वीं के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट करने का ऐलान किया गया है. बोर्ड की परीक्षाएं 6 मई 2021 से शुरू होनी थीं.


छत्तीसगढ़ में 10वीं की बोर्ड परीक्षा टली


छत्तीसगढ़ में भी कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के कारण 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं टाल दी गई हैं. ये परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होनी थी. वहीं 12वीं की परीक्षा अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक  3 मई से शुरू होकर 24 मई को संपन्न होगी.  


तमिलनाडु में 10वीं की परीक्षा रद्द


तमिलनाडु में भी 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई हैं. यहां नौंवी, 11वीं और 10वीं के छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा. वहीं 12वीं की परीक्षा 3 मई से शुरू हो रही है. इन्हें टालने या रद्द करने पर अभी तक विचार नहीं किया गया है.


गोवा में रद्द या स्थगित नहीं होंगी बोर्ड परीक्षाएं


गोवा में बोर्ड की परीक्षाएं न तो रदद् और न ही स्थगित की गई हैं. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं कैंसिल या स्थगित करने पर फिलहाल कोई विचार नहीं किया है. गौरतलब है कि गोवा माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा बोर्ड की कक्षा10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल से होनी हैं.


ये भी पढ़ें


तेलंगाना: 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा अनिश्चितकालीन तक के लिए स्थगित


Goa Board Exam 2021:गोवा में रद्द नहीं की जाएंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, 24 अप्रैल से होंगे एग्जाम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI