नई दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश, गुजरात और ओडिशा सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया है. इससे पहले बुधवार को सीबीएसई ने हाईस्कूल की परीक्षा को रद्द और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का ऐलान किया था. सीबीएसई के फैसले के बाद राजस्थान व हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने भी बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया था. 


यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित


उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को 20 मई तक स्थगित करने का फैसला लिया. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने 12वीं तक के सभी स्कूलों को 15 मई तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं.


हरियाणा में 10वीं की परीक्षा रद्द हुईं


राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने गुरुवार को बताया कि सीबीएसई के फैसले के बाद हरियाणा सरकार ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द और 12वीं की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है. हाई स्कूल के छात्रों को इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर नंबर दिए जाएंगे. 


पंजाब में कक्षा 5, कक्षा 8 और 10वीं के छात्र होंगे प्रमोट 


कोरोना के कारण पंजाब सरकार ने कक्षा 5, कक्षा 8 और 10 वीं के छात्रों को बिना एग्जाम के अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया है. इससे पहले राज्य सरकार ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. 12वीं की परीक्षाओं की नई की तारीखों का ऐलान कोरोना की स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा.


गुजरात में भी बोर्ड परीक्षाएं टलीं 


कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए गुजरात सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का ऐलान किया है. इसके अलावा कक्षा 1 से 9 और 11वीं के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया है. बोर्ड परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान 15 मई के बाद कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद लिया जाएगा.


ओड़िशा में लिया गया यह फैसला


ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है. इसके अलावा कक्षा 9 और 11 वीं के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI