नई दिल्लीः कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को टालने का फैसला लिया गया है. दोनों ही राज्यों में छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया गया है. इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया गया था. अब तक कई राज्यों के बोर्ड यह फैसला ले चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण के 1.50 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
राजस्थान में 6 मई से होनी थीं बोर्ड परीक्षाएं
राजस्थान में आगामी 6 मई से बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होनी थीं, लेकिन राज्य में कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है. जारी सूचना के मुताबिक राज्य में 8वीं, 9वीं और 11वीं के छात्रों को बिना परीक्षा कराए अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा. कोविड की स्थिति को देखते हुए नए शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा.
हिमाचल में अंडर ग्रेजुएट कोर्स की परीक्षाएं भी स्थगित
हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं बुधवार को शुरू होनी थी, लेकिन शाम तक इन परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला ले लिया गया. राज्य के शिक्षा विभाग की सूचना के मुताबिक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अलावा अंडरग्रेजुएट कोर्स की परीक्षाएं भी 17 मई 2021 तक के लिए टाल दी गई हैं. कोविड की स्थिति को देखते हुए अब दोबारा इन परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.
Board Exams 2021: कोरोना के कारण कई राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं टलीं, जानिए देश के 10 राज्यों का हाल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI