Board Exam Last Week Preparation Tips: ये समय बोर्ड परीक्षाओं का है. कई बोर्ड्स के एग्जाम शुरू हो चुके हैं और कई के होने वाले हैं. ऐसे में छात्र अंतिम समय की तैयारियों को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि इस समय क्या करना ठीक रहेगा जिससे एग्जाम में बढ़िया परफॉर्म कर सकें. रिवीजन करने से लेकर स्ट्रेस न लेने तक कई तरह के सुझाव छात्रों को मिलते हैं. जानते हैं कि बोर्ड परीक्षा शुरू होने में जब केवल एक हफ्ता या इसके आसपास का ही समय बचा हो तो क्या करें जिससे परीक्षा में अच्छा परिणाम मिले.


पढ़ाई के घंटे करें कम


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक टॉपर्स का कहना है कि जब परीक्षा में इतना कम समय बचे तो पढ़ाई के घंटे कम कर दीजिए और रिलैक्स मोड में आ जाइये. इस समय बहुत कुछ नहीं किया जा सकता. जो पहले किया है वही काम आएगा इसलिए अंत समय में पैनिक न करें. सब्जेक्ट की प्रायॉरिटी के हिसाब से उन्हें तैयार करें और रिवाइज करें.


लर्निंग नहीं रिवीजन पर दें ध्यान


ये समय लर्निंग का बिलकुल नहीं है इसलिए कुछ भी नया लर्न करने की कोशिश न करें बल्कि जो आता है केवल उसे ही रिवाइज करें. चैप्टर दोबारा पढ़ लें और बोर्ड की वेबसाइट (जैसे सीबीएसई बोर्ड) पर दिए सैम्पल पेपर सॉल्व करें. कुल मिलाकर ये समय प्रैक्टिस का है. केवल पढ़ें नहीं लिखकर भी देखें कि आप समय से परीक्षा खत्म कर पा रहे हैं या नहीं या आपकी स्पीड कैसी है.


हॉबीज को टाइम दें


टॉपर्स का ये भी मानना है कि इस समय पढ़ाई से ज्यादा फोकस मोटिवेशन और पॉजिटिविटी को देना है. कैसे खुद को मोटिवेट और पॉजिटिव रखें, इस पर फोकस करें. स्ट्रेस लेने और पैनिक करने से केवल चीजें बिगड़ती हैं. इसलिए म्यूजिक, टीवी, मूवी, दोस्तों से बातचीत या लिमिट में रहकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना, आप जिस भी तरीके से स्ट्रेस फ्री होते हों, वो तरीका अपना सकते हैं.


यह भी पढ़ें: असिस्टेंट एग्जीक्यूिव समेत कई पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI