UPSC Score Card 2021: देश में लोक सेवकों के चयन के लिये संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा-2021 के नतीजे घोषित के साथ-साथ बोर्ड ने स्कोर भी जारी कर दिए हैं. टॉप 5 कैंडिडेट्स का स्कोर यहां आप देख सकते हैं. कई बार ऐसा होता है कि एक या दो नंबर के लिए भी यूपीएससी क्लियर नहीं होता है और कैंडिडेट चूक जाते हैं. सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल मार्क्स के आधार पर ऑल इंडिया रैंकिंग तय की जाती है और फिर उसी के आधार पर IAS, IPS या अन्य रैंक दी जाती है. टॉप की रैंक वालों को IAS पद मिलता है. 


टॉप 5 कैंडिडेट्स का स्कोर बोर्ड



  • UPSC 2021 की टॉपर रही श्रुति शर्मा को पर्सनेलिटी टेस्ट यानि इंटरव्यू (PT) में 173 अंक हासिल हुए , वहीं रिटेन (W) में 932 अंक मिले-टोटल 1105

  • दूसरी रैंक हासिल करने वाली अंकिता अग्रवाल को पर्सनेलिटी टेस्ट यानि इंटरव्यू (PT) में  179 अंक हासिल हुए ( टॉपर से 3 अंक ज्यादा) , वहीं रिटेन (W) में 871 अंक मिले-टोटल 1050

  • तीसरी रैंक हासिल करने वाली गामिनी सिंगला को पर्सनेलिटी टेस्ट यानि इंटरव्यू (PT) में  187 अंक हासिल हुए , वहीं रिटेन (W) में 858 अंक मिले-टोटल 1045

  • चौथी रैंक हासिल करने वाले ऐश्वर्य वर्मा को पर्सनेलिटी टेस्ट यानि इंटरव्यू (PT) में 179 अंक हासिल हुए , वहीं रिटेन (W) में 860 अंक मिले-टोटल 1039

  • पांचवी रैंक हासिल करने वाले उत्कर्ष द्विवेदी को पर्सनेलिटी टेस्ट यानि इंटरव्यू (PT) में 165 अंक हासिल हुए , वहीं रिटेन (W) में 871 अंक मिले-टोटल 1036


कुल 685 कैंडिडेट्स अपॉइंटमेंट के लिए रिकमेंड हुए 
जनरल केटेगरी से 244, ईडब्ल्यूएस से 73, ओबीसी से 203, एससी से 105, एसटी से 60 कैंडिडेट्स अपॉइंटमेंट के लिए रिकेमेंड किए गए हैं. अपॉइंटमेंट प्रोविजन (नंबर ऑफ वैकेंसी) के हिसाब से होगा. आईएएस के लिए 180, आईएफएस में 37, आईपीएस में 200, सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए में 242 वहीं ग्रुप बी में 90 यानी कुल 749 वैकेंसीज खाली है. 


यह भी पढ़ें:
UPJEE 2022: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा की नई तारीखें घोषित, इस डेट पर जारी होगा एडमिट कार्ड 


PSPCL Recruitment 2022: पंजाब बिजली विभाग में निकली बंपर भर्तियां, 1690 पदों के लिए इस वेबसाइट से करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI