Board of Intermediate Education Andhra Pradesh Postponed Examinations: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन द्वारा बुधवार को आयोजित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. आंध्र प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यह निर्णय चक्रवात आसनी को देखते हुए लिया है. बोर्ड ने अपने बाकि दिनों होने वाली परीक्षाओं के शेड्यूल में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. बोर्ड की 12 मई से लेकर शेष परीक्षाएं शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएगी.
12 मई से होने वाली परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र के स्थान और परीक्षा के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 11 मई को होने वाला एग्जाम अब 25 मई को आयोजित किया जाएगा. एपी इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 को स्थगित करने की अटकलें कल शाम से ही चल रही थीं, क्योंकि आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों की ओर चक्रवात के तेज होने की खबर सामने आई थी. वहीं, आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI