Haryana Board Class 10th, 12th Compartment Date Sheet: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षाओं की डेट शीट की जारी कर दी है. जिन छात्रों का किसी भी विषय में कंपार्टमेंट लगे है वे आधिकारिक वेबसाइट besh.org पर डेट शीट चेक कर सकते हैं. हरियाणा बोर्ड ने इससे संबंधित डेट शीट अपनी आधिकारिक वेबसाइट - bseh.org.in पर प्रकाशित कर दी है. साथ ही एचबीएसई (HBSE) की ओर कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन का विशेष मौका फिर से दिया जा रहा है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ आगे बढ़ा दी गई है. 


बता दें कि कंपार्टमेंट परीक्षा 28 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. इस साल भी बोर्ड परीक्षाओं की तरह कंपार्टमेंट परीक्षा भी ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में तभी अनुमति दी जाएगी जब उनके पास अपना वैध प्रवेश पत्र होगा. इस साल, कक्षा 10वीं की परीक्षा में 3,26,487 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 2,38,932 पास हुए थे 73.18 प्रतिशत और 19,679 उम्मीदवारों की कंपार्टमेंट आई थी.बीएसईएट के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है उम्मीदवारों को स्कैन की गई तस्वीर के साथ वैध एडमिट कार्ड दिखाने पर ही परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी.


जानें कब तक करें आवेदन 
उम्मीदवार जो हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की पूरक परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बोर्ड की वेबसाइट- bseh.org.in के माध्यम से 14 जुलाई, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं.


HP Police Result 2022: एचपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परिणाम जारी, पेपर लीक होने के कारण दोबारा ली गई थी परीक्षा, यहां चेक करें रिजल्ट


CCRAS Recruitment 2022: रिसर्च ऑफिसर के पदों पर यहां निकली वैकेंसी, जानें कब शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI